-महासचिव श्रीकांत साह ने कहा-वर्तमान स्वास्थ्य प्रणाली को ध्यान में रखते हुए क्लब द्वारा सभी आईएसपी कर्मियों के लिए एक समूह स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी का मंच बनने की पहल की है।
सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। बर्नपुर मिडटाउन क्लब (Burnpur Midtown Club) आईएसपी के कर्मियो के लिए सामूहिक स्वास्थ बीमा पॉलिसी लेकर आने वाला है। इसकी कवायद शुरू हो गई है। फीडबैक लिया जा रहा है। आपके सुझाव के आधार पर ही पॉलिसी ली जाएगी।
पिछले दिनों बर्नपुर हॉस्पिटल की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जो हंगामा हुआ, उसको देखते हुए बर्नपुर मिडटाउन क्लब ने बड़ा फैसला लिया है। आइएसपी आफिसर्स एसोसिएशन और दुर्गापुर आफिसर्स एसोसिएशन ने भी मेडिकल पॉलिसी ली है। इसी तर्ज पर अब कर्मचारियों के लिए प्रयास किया जा रहा है।
बेहतर इलाज के लिए मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी लेने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए 10 सितंबर तक आवेदन मांगे जा रहे हैं। समूह स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी (आईएसपी गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के लिए) लागू करने की पहल बर्नपुर मिडटाउन क्लब ने कर दी है।
क्लब के महासचिव श्रीकांत साह के मुताबिक वर्तमान स्वास्थ्य प्रणाली को ध्यान में रखते हुए हमारे क्लब द्वारा सभी आईएसपी कर्मियों के लिए एक समूह स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी का मंच बनने की पहल की गई है। जो कर्मचारी समूह स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल होने के इच्छुक हैं, उन्हें हमारे क्लब द्वारा बनाए गए ऑनलाइन सर्वेक्षण (Google लिंक https://forms.gle/e6LqidNnRGgXJ6w48) में भाग लेना होगा। योजना को अंतिम रूप देने से पहले ये डेटा बहुत महत्वपूर्ण हैं और तदनुसार इंश्योरेंस प्रीमियम और सुविधाएं तय की जाएंगी।
श्रीकांत साह ने कहा-इसके साथ एक फॉर्म प्रारूप भी प्रदान किया गया है। यदि आप योजना में शामिल होना चाहते हैं तो इस फॉर्म को डाउनलोड करें और भरकर इसे हमारी आधिकारिक ईमेल आईडी (midtownclub713325@gmail.com)/वाट्सएप (8900392011) पर जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर है।
बताया जा रहा है कि पॉलिसी को लेकर Burnpur Midtown Club और National Insurance Company व United India Insurance Company के अधिकारियों के बीच बातचीत का दौर शुरू हो चुका है।
खास बात यह है कि आइएसपी के IISCO OFFICER ASSOCIATION ने National insurance company LTD से Executive Group Health Insurance कराया है। इसी तरह DSP’S Executive Group Health Insurance भी चल रहा है। DURGAPUR OFFICER ASSOCIATION ने UNITED INDIA Insurance Company से पॉलिसी ली है।