Big Breaking News: SAIL BSP खदान राजहरा में बड़ा हादसा, मालगाड़ी पर गिरी कन्वेयर गैलरी, मचा हड़कंप

-कन्वेयर गैलरी नंबर-16-17 का स्ट्रक्चर तेज आवाज के साथ गिर गया। रेलवे लाइन बाधित हो गई।

अज़मत अली, भिलाई। Big Breaking News: स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड-सेल (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के दल्ली राजहरा आयरन ओर माइंस (Iron Ore Mines)  में हादसा हो गया। कन्वेयर गैलरी (Conveyor Gallery) रेलवे लाइन (Railway Line) पर गिर गई। आयरन ओर (Iron Ore) से लदी मालगाड़ी पर गैलरी का स्ट्रक्चर गिरने की वजह से हड़कंप मच गया। किसी तरह हालात को नियंत्रित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL ISP: डिप्लोमा कर्मी B-Tech,BE में अभी नहीं लेंगे एडमिशन, फीस भी ज्यादा

रात करीब 9:00 बजे कन्वेयर गैलरी नंबर-16-17 का स्ट्रक्चर तेज आवाज के साथ गिर गया। कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही रेलवे लाइन बाधित हो गई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) आयरन पहुंचने के लिए मालगाड़ी तैयार थी, तभी हादसा हो गया। गनीमत यह था कि हादसे के वक्त ऑपरेटर (Operator) वहां से हट चुका था। यहां तैनात ऑपरेटर गैलरी नंबर 19 पर काम का संभालने के लिए जा चुका था, तभी हादसा हुआ। अन्यथा कर्मचारी के चपेट में आना तय था।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant को मिला 14वां एक्सीड ग्रीन फ्यूचर 2023 का प्लैटिनम अवार्ड

मालगाड़ी के ऊपर लोहे का स्ट्रक्चर गिरने की वजह से वैगन को भी खासा नुकसान हुआ है। दल्ली राजहरा खदान (Dalli Rajhara Mines) में हुए हादसे की जानकारी मिलते ही भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन (Bhilai Steel Plant Management) हरकत में आ गया। जांच कमेटी मामले की जांच करेगी। वहीं, कर्मचारियों का कहना है कि इस हादसे को रोका जा सकता था।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP ने 5G तकनीक का उपयोग करने IIT दिल्ली से किया MoU साइन

लेकिन प्रबंधन की ढिलाई की वजह से ऐसा ना हो सका। लगातार कर्मचारी वर्ग जर्जर स्ट्रक्चर की ओर प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कर रहे थे, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। समय पर मरम्मत आदि कार्य किया गया होता तो यह हादसा (Accident) नहीं होता।

ये खबर भी पढ़ें : दुर्ग जिले में बिना लाइसेंस चल रहा था नर्सिग होम, 4 अस्पतालों पर 20-20 हजार का जुर्माना

सुरक्षा में घोर लापरवाही बढ़ती जा रही है। ठेका मजदूर के जरिए प्लांट (Plant) को चलाया जा रहा है। सेफ्टी (Safety) के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। वहीं, इंटक की यूनियन के महासचिव अभय सिंह का कहना है कि मैं राजहरा से बाहर हूं, मुझे इस बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं है। फिलहाल जो जानकारी मिल रही है वह दुखद है। घोर लापरवाही की वजह से गैलरी टूट कर रेलवे लाइन पर गिर गई है। ईश्वर का शुक्र है कि लोगों की जान बज गई।

ये खबर भी पढ़ें : BSP OA पदाधिकारियों को लेकर रावघाट खदान क्यों पहुंचे SEFI चेयरमेन नरेंद्र कुमार बंछोर, जानिए कारण