अभी-अभी: बोकारो स्टील प्लांट में हादसा, मजदूर की मौत, मचा कोहराम

-हॉट स्ट्रिप मिल के मैकेनिकल प्लानिंग में कार्यरत ठेका मजदूर रविवार दिन में ठोकर खाकर गिर गया। अस्पताल ले जाते समय मौत।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट और बोकारो स्टील प्लांट के 2 कर्मचारियों पर आफत आई। भिलाई में कर्मचारी जख्मी हो गया, जबकि बोकारो के ठेका मजदूर की मौत हो गई। प्लांट मेडिकल ले जाने से पहले ही मजदूर ने दम तोड़ दिया है।

ये खबर भी पढ़ें:   BSP NEWS: कर्मचारी-अधिकारी के बेटी-बेटा की शादी पर घर में रंगाई कराएगा Bhilai Steel Plant

हॉट स्ट्रिप मिल के मैकेनिकल प्लानिंग में कार्यरत ठेका मजदूर रविवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे शॉप में ही किसी चीज से ठोकर खाकर गिर गया। सिर में चोट लगने की वजह से काफी खून बह गया।

अचानक से किसी की नजर पड़ी और फौरन एम्बुलेंस को काल किया गया। इसी बीच एक अधिकारी रौनक ने अपनी कार निकाली और मजदूर को पीछे लेटाकर अस्पताल भागे। चिकित्सकों ने नब्ज टटोली तो दम निकल चुका था। मृत घोषित कर दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें:   Breaking News: सड़क हादसे में Bhilai Steel Plant के चार्जमैन का टूटा कंधा, अजय सोनी ने दिखाई मानवता

बोकारो स्टील प्लांट के अनस्किल्ड वर्कर संतोष कुमार मिश्रा, शंकर इलेक्ट्रिकल कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधीन कार्यरत रहे। 47 वर्षीय संतोष बोकारो के हनुमान नगर कैंप-2 में रहते थे। हादसे की खबर मिलते ही बीएसएल कर्मी अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए। मदद के लिए हर कोई आगे आता रहा, लेकिन मौत की खबर ने कोहराम मचा दिया।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 हायर पेंशन: FD तोड़े बगैर EPFO में जमा करें लाखों रुपए, यह है तरीका

हॉट स्ट्रिप मिल के मैकेनिकल प्लानिंग का ठेका मजदूर कैसे हादसे का शिकार हो गया, यह किसी ने नहीं देखा। विश्वकर्मा पूजा की वजह से शॉप में दोपहर बाद काफी सन्नाटा हो गया था। जनरल शिफ्ट में कार्य के दौरान ही वह पूजा-पाठ में भी शामिल हुआ था।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: Bhilai Steel Plant में 20 अक्टूबर तक श्रमिकों को बोनस भुगतान का आदेश