- पीठ, कमर और पैर पर स्लैग का छिंटा पड़ने से गहरा जख्म हो गया है। मजदूर दर्द से कराह रहा है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited )-सेल (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट(Bokaro Steel Plant) में हादसा हो गया है। लगातार हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक बार फिर ठेका मजदूर हादसे की चपेट में आ गया। दहकते हुए स्लैग की चपेट में आने से मजदूर झुलस गया है।
SECL संचालन समिति की बैठक: यूनियन नेताओं संग मंथन, CMD बोले-मत कीजिएगा तीन दिवसीय हड़ताल
हादसे के बाद फौरन प्लांट मेडिकल (Plant Medical) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मजदूर को बोकारो जनरल हॉस्पिटल (Bokaro General Hospital) रेफर कर दिया गया है। पीठ, कमर और पैर पर स्लैग का छिंटा पड़ने से गहरा जख्म हो गया है। मजदूर दर्द से कराह रहा है।
PRCI एक्सीलेंस अवॉर्ड 2023: NMDC ने जीता ‘चैम्पियन ऑफ चैम्पियन्स अवॉर्ड’
चिकित्सकों की टीम मजदूर के इलाज में जुटी हुई है। चिकित्सकों का कहना है कि अब वह खतरे के बाहर है। इंफेक्शन (Infection) से बचाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है। जल्द ही सेहत में सुधार होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
SECL के CMD डाक्टर प्रेम सागर को मिला MGMI एक्सीलेंस अवार्ड, पुस्तकालय को दान की पुरस्कार राशि
बोकारो स्टील प्लांट(Bokaro Steel Plant) के कार्मिकों के मुताबिक ट्रैफिक डिपार्टमेंट (Traffic Department) के ठेका मजदूर प्रदीप कुमार गुप्ता जख्मी हुए हैं। ब्लास्ट फर्नेस-1 एरिया में बी शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे थे। यार्ड पोर्टर होने की वजह से फर्नेस से निकलने वाले स्लैग को डंप कराते हैं।
BSL News: कब्जेदारों की हरकतों से शर्मसार हो रहा परिवार, गैस कटर से काटने पड़ रहे लॉक, सामान जब्त
स्लैग को डंप कराते समय पॉट अनियंत्रित हो गया, जिससे स्लैग छिटक गया। मजदूर प्रदीप कुमार गुप्ता चपेट में आ गए। बोकारो जनरल हॉस्पिटल (Bokaro General Hospital) में इलाज किया जा रहा है।
बात दें कि पिछले दिनों कई हादसे हुए, जिसमें ठेका मजदूर चपेट में आए। एक मजदूर की जान भी चली गई। बीएसएल (BSL) के अधिकारी अपनी कार से मजदूर को अस्पताल ले गए थे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।