सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट (SAIL Bhilai Steel plant) के सेक्टर 9 हॉस्पिटल परिसर (Sector 9 Hospital Campus) में एक ठेका कंपनी के ठेका श्रमिक की मौत हो गई है। हादसे में जान चली गई। जख्मी श्रमिक को सेक्टर 9 हॉस्पिटल की आइसीयू में भर्ती किया गया था, जहां उपचार के दौरान मौत हाे गई है।
सोमवार शाम करीब साढ़े 5 बजे Sector-9 हॉस्पिटल (Hospital) स्थित फायर स्टेशन (Fire Station) के पास कार्य चल रहा था। कार्य के दौरान अचानक पास में रखा हुआ भारी पैनल गिर जाने से ठेका कंपनी के श्रमिक लाल बहादुर के दोनों पैर, सिर में गहरी चोट लगी। सिर और नाक से काफी खून बह रहा था। कर्मचारी बेहोश में था।
ठेका कंपनी का श्रमिक 45 वर्षीय लाल बहादुर सिंह को कैजुअल्टी में उपचार के पश्चात ICU में ले जाया गया था। लगभग 7:30 बजे शाम को मृत घोषित कर दियिा गया। बताया जा रहा है कि मृतक एसएमएस 2 के ब्रेथवेट कंपनी का श्रमिक था। सेक्टर 9 में इस जगह किसी से मिलने गया था, यहां पर काम जी डी माइक्रोफोनिक्स का चल रहा है
ये खबर भी पढ़ें : संयुक्त यूनियन ने कहा यह पब्लिक है यह सब जानती है
ब्रेथवे कंपनी कोलकाता की है। एसएमएस 2 में क्रेन मेंटेनेंस का काम करता है। पेटी ठेका कंपनी पाल इंजीनियरिंग है। मृतक इसी कंपनी का कर्मचारी बताया जा रहा है। इलेक्ट्रिक पैनल उतारकर खड़ा किया जा रहा था। 6 फीट लंबा पैनल जमीन पर गिरा, जिसकी चपेट में श्रमिक आ गया। वर्क्स साइड एसएमएस2 में है। सेक्टर 9 हॉस्पिटल में हादसा हुआ है। इसलिए श्रमिक के आश्रित को आर्थिक रूप से काफी नुकसान होगा। 10 लाख का इंश्योरेंस भी नहीं कराया गया है। सेक्टर 6 का निवासी बताया जा रहा है। घटनास्थल और अस्पताल में इंटक ठेका यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू के अलावा दीनानाथ सार्वा, मनोहर लाल पहुंच थे। वहीं, बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता भी सदस्यों के साथ पहुंचे थे। इंटक यूनियन के महासचिव वंश बहादुर सिंह ने भी चिकित्सकों से बातचीत की थी।