अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर के सीनियर मैनेजर अखिलेश सेल से बाहर, पढ़िए लेटर में क्या लिखा…

Akhilesh, senior manager of alloy steel plant Durgapur, compulsorily retired from SAIL, read what was written in the letter…
अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर के सीनियर मैनेजर अखिलेश कुमार सिंह को भी प्री-मेच्योर रिटायरमेंट दिया गया है। एएसपी में हड़कंप मचा है।
  • अखिलेश कुमार सिंह 50 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं।
  • 12 फरवरी (दोपहर) से सेल की सेवाओं से सेवानिवृत्त कर दिए गए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited) के 11 अफसरों को कंपनी सेवा से बाहर किया गया है। सीडीए रूल्स के आधार पर अफसरों को लपेटे में लिया गया है। अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर के सीनियर मैनेजर अखिलेश कुमार सिंह को भी प्री-मेच्योर रिटायरमेंट दिया गया है। इनको जारी पत्र में क्या लिखा है, इसको आप विस्तार से पढ़ लीजिए।

ये खबर भी पढ़ें: सेल Durgapur Steel Plant के जीएम संदीप बनर्जी भी जबरिया रिटायर, CITU ने ईडी वर्क्स को घेरा

वरिष्ठ प्रबंधक (एमईडी-शॉप एंड एचएम) को प्रबंधन की ओर से जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि सक्षम प्राधिकारी की यह राय है कि अखिलेश कुमार सिंह को अकुशलता और आचरण के कारण समय से पहले सेवानिवृत्त करना जनहित में है, जो सेल के एक कर्मचारी के लिए अनुचित है और दक्षता में बाधा डालते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Premature Retirement: सीडीए रूल्स से निपट गए 11 अधिकारी, पढ़ें DSP, ASP, CMO,  BSP, VISL, कोलियरी के सभी के नाम

अब, इसलिए, आचरण, अनुशासन और सीडीए रूल्स 1977 के नियम 4.0 (3) द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अनुसार और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, अखिलेश कुमार सिंह को तीन (3) महीने की नोटिस अवधि के बदले में वेतन दिया जाएगा। निर्देश दिया गया है कि अखिलेश कुमार सिंह, जो पहले ही 50 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं, 12/02/2025 (दोपहर) से सेल की सेवाओं से सेवानिवृत्त कर दिए गए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Compulsory Retirement: BSP इस्पात भवन के AGM अशोक कुमार लपेटे में, जबरिया रिटायरमेंट के पीछे की ये है कहानी