
- अखिलेश कुमार सिंह 50 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं।
- 12 फरवरी (दोपहर) से सेल की सेवाओं से सेवानिवृत्त कर दिए गए।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited) के 11 अफसरों को कंपनी सेवा से बाहर किया गया है। सीडीए रूल्स के आधार पर अफसरों को लपेटे में लिया गया है। अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर के सीनियर मैनेजर अखिलेश कुमार सिंह को भी प्री-मेच्योर रिटायरमेंट दिया गया है। इनको जारी पत्र में क्या लिखा है, इसको आप विस्तार से पढ़ लीजिए।
वरिष्ठ प्रबंधक (एमईडी-शॉप एंड एचएम) को प्रबंधन की ओर से जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि सक्षम प्राधिकारी की यह राय है कि अखिलेश कुमार सिंह को अकुशलता और आचरण के कारण समय से पहले सेवानिवृत्त करना जनहित में है, जो सेल के एक कर्मचारी के लिए अनुचित है और दक्षता में बाधा डालते हैं।
अब, इसलिए, आचरण, अनुशासन और सीडीए रूल्स 1977 के नियम 4.0 (3) द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अनुसार और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, अखिलेश कुमार सिंह को तीन (3) महीने की नोटिस अवधि के बदले में वेतन दिया जाएगा। निर्देश दिया गया है कि अखिलेश कुमार सिंह, जो पहले ही 50 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं, 12/02/2025 (दोपहर) से सेल की सेवाओं से सेवानिवृत्त कर दिए गए।