-
महाप्रबंधक जेएन ठाकुर ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के ठेका श्रमिकों के लिए यूनियन के मांग पर बहुत सारे सुधार कार्य किया जा रहे हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के अध्यक्ष संजय साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक एचआर एवं ठेका प्रकोष्ठ औद्योगिक संबंध जेएन ठाकुर से बैठक कर भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य कर रहे ठेका श्रमिकों के समस्याओं एवं ठेका पद्धति में हो रहे सुधार के लिए धन्यवाद दिया।
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट की जमीन और आवासों के कब्जे पर अब आई CBI
भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों का भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो एवं उनके आईडी नंबर दिया जाए, जिससे कि बीएसपी के कंप्यूटर में ठेका श्रमिक अपनी उपस्थिति एवं सीपीएफ एवं ईएसआईसी की कटौती को देख सके। जिससे ठेका कंपनियों द्वारा उपस्थिति एवं ईपीएफ में की जा रही गड़बड़ी को देखा जा सके, जिससे ठेका श्रमिकों को उनका पूरा वेतन मिल सके।
ठेका श्रमिकों का उपस्थिति के साथ-साथ ऑनलाइन दिखे छुट्टी
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा ठेका श्रमिकों पूरा वेतन दिलाने के लिए ऑनलाइन उपस्थिति की जाती है। लेकिन उसमें छुट्टी भरने की व्यवस्था नहीं है। प्रबंधन ऑनलाइन सिस्टम में छुट्टी भरने की व्यवस्था करने से एवं ठेका श्रमिकों को लीव कार्ड देने से उनको निर्धारित छुट्टी मिल सकेगी।
ठेका पद्धति सुधार के साथ पूरा वेतन सुनिश्चित किया जाए
स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक की मांग पर मैन पावर ठेका में इंजीनियरिंग एस्टीमेट निर्धारित किया गया एवं रिवर्स ऑक्शन को बंद किया गया। बीएसपी प्रबंधन या सुनिश्चित करें कि ठेका श्रमिकों को उनको 3700 एडब्ल्यूए एवं पूरा वेतन मिलने को सुनिश्चित किया जाए।
ठेका श्रमिकों को मिले बीएसपी का आवास या आवास भत्ता
सेल के राउरकेला स्टील प्लांट में कार्य ठेका श्रमिकों को पांच प्रतिशत आवास भत्ता दिया जाता है। इंटक यूनियन ने इस विषय पर निदेशक प्रभारी को ज्ञापन दिया है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के ठेका श्रमिकों को बीएसपी के खाली आवास या वेतन का पांच प्रतिशत आवासभत्ता दिया जाए।
जीएम आइआर ने ये कहा…
महाप्रबंधक जेएन ठाकुर ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के ठेका श्रमिकों के लिए यूनियन के मांग पर बहुत सारे सुधार कार्य किया जा रहे हैं। सभी ठेका श्रमिकों को बायोमेट्रिक में पंजीयन करने से ही ऑनलाइन निरीक्षण किया जा सकेगा। इसलिए सभी ठेका श्रमिकों को बायोमेट्रिक में रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।
ये खबर भी पढ़ें: एनएमडीसी स्टील लिमिटेड को मिला बड़ा सर्टिफिकेट
सभी ठेका श्रमिकों का 10 लाख का दुर्घटना बीमा को भी अनिवार्य किया जा रहा है। अन्य विषयों पर उच्च प्रबंधन से चर्चा की जाएगी। बैठक में महाप्रबंधक विकास चंद्रा, सहायक महाप्रबंधक रोहित हरित, वरिष्ठ प्रबंधक निवेश विजयन एवं यूनियन की ओर से संजय साहू, सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह सार्वा, आर दिनेश, गुरुदेव साहू, जसबीर सिंह, रिखी राम साहू उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट खाली न कराए आवास, सेल दुर्गापुर के तर्ज पर लाइसेंस पर दीजिए मकान