Suchnaji

सेक्टर-1 साख समिति और उपभोक्ता भंडार पर करोड़ों की हेराफेरी का आरोप, BSP मौन, सड़क पर जमकर हंगामा

सेक्टर-1 साख समिति और उपभोक्ता भंडार पर करोड़ों की हेराफेरी का आरोप, BSP मौन, सड़क पर जमकर हंगामा

-सहकारिता संघर्ष समिति द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग कार्यालय के सामने किया गया है।

AD DESCRIPTION

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ सहकारी साख समिति सेक्टर-1 को लेकर बवाल मचा हुआ है। धरना-प्रदर्शन और मामला पुलिस तक पहुंच चुका है।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि संयुक्त पंजीयन द्वारा छत्तीसगढ़ सहकारी साख समिति मर्यादित सेक्टर 01 भिलाई के जांच में पूर्व प्रबंधकारिणी समिति सहित पूर्व अध्यक्ष अनूप शर्मा पर 71,70,656 राशि का भ्रष्टाचार कर संस्था को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है, जिस पर आज तक आपराधिक कार्यवाही नहीं की गई है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

Job News: छत्तीसगढ़ के इस 100 बिस्तर अस्पताल में 94 पदों पर भर्ती, आप भी कीजिए तैयारी

प्रदर्शन के दौरान लोइमू के राजेंद्र सिंह परगनिहा ने कहा कि सोसाइटी के नंदिनी और दल्लीराजहरा शाखा में करोड़ों का अनियमित लोन स्वीकृत कर पैसों का भुगतान बेयरर चेक व नकद के माध्यम से लोन संबंधी जानकारी दीमकों को खिलाया गया है, जिसकी शिकायत पुलिस में आज दिनांक तक नहीं किया गया है।

Bokaro अनाधिशासी कर्मचारी संघ के ये 6 चेहरे पहचान लीजिए, गैंग्स ऑफ वासेपुर और Bhilai Steel Plant से भी रिश्ता,  पढ़िए कुंडली

कुछ इसी तरह भिलाई स्थित सिविक सेंटर में भारत का सबसे महंगा 1.5 टन का 2.5 लाख का एयर कंडीशनर बेचने वाले भिलाई थोक उपभोक्ता सहकारी भण्डार (BWCCS) में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने हेतु सहकारिता संघर्ष समिति द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग कार्यालय के सामने किया गया है।

CG Election 2023: BSP अधिकारियों-कर्मचारियों का संकल्प-इस्पात ढालने के साथ ही डालना है वोट भी

भिलाई सिविक सेंटर स्थित बीडब्लूसीसीएस में करोड़ों के फर्जी बिल जारी कर भिलाई इस्पात सयंत्र से भुगतान प्राप्त किया गया है, जिसकी जानकारी भिलाई इस्पात सयंत्र को होते हुए भी प्रबंधन द्वारा पुलिस, ईडी, सीबीआई में सूचना नहीं दिया गया है। ना ही भिलाई इस्पात सयंत्र द्वारा बीडब्लूसीसीएस के साथ कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल किया गया है।

WCL के भूमिगत खदान में कंटीन्यूअस माइनर का उद्घाटन, 2200 रुपए तक प्रति टन उत्पादन लागत होगा कम

उल्टा प्रबंधन द्वारा भिलाई टाउनशिप के भ्रष्टाचार के गढ़ बीडब्लूसीसीएस के नाम से 36 आवास व 06 दूकान अनिश्चित काल के लिए आवंटित किया गया है।  बीडब्लूसीसीएस के फर्जी बिल व आवासीय मामले विरुद्ध आवाज उठाने वाले कार्मिकों के आवास रिटेंशन और ग्रेच्युटी सहित अन्य अंतिम भुगतान कि राशि रोक कर कार्मिकों के पूरे परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है।

Assembly Election-2023: बदल गए पाटन, भिलाईनगर, दुर्ग शहर, ग्रामीण, अहिवारा और वैशालीनगर के मतदान केन्द्रों के भवन और नाम

लोकतान्त्रिक इस्पात एवं इंजीनियरिंग मजदूर यूनियन (लो.ई.मू) और सहकारिता संघर्ष समिति द्वारा उक्त परंपरा के खिलाफ आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जल्द ही फर्जीवाड़ा के खिलाफ आंदोलन छेड़े जाने का संकल्प लिया गया है। आंदोलन में लोकतान्त्रिक इस्पात एवं इंजीनियरिंग मजदूर यूनियन (लो.ई.मू) और सहकारिता संघर्ष समिति से जुड़े अनेकों बी.एस.पी. कर्मचारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस अकादमी रायपुर में, CM बघेल कल सौंपेंगे खिलाड़ियों को