सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई में बढ़ते क्राइम पर लगाम लगाने के लिए पुलिस एक्शन में आ गई है। भिलाई में निगरानी शुदा बदमाश का एनकाउंटर कर दिया गया है। शुक्रवार शाम को जयंती स्टेडियम के पास पुलिस को यह कामयाबी हाथ लगी।
अमित जोश पर आरोप है कि भिलाई ग्लोब चौक पर गोलीबारी करके दहशत फैलाने की कोशिश की थी। इसके अलावा कई आपराधिक वारदात में भी शामिल रहा है। बताया जा रहा है कि सिविक सेंटर जयंती स्टेडियम के पास पुलिस ने उसकी घेराबंदी की। पुलिस से बचने के लिए उसने फायरिंग कर दिया। दोनों तरफ से फायरिंग होती रही, जिसमें अमित जोश मारा गया। दुर्ग जिले के आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: भिलाई सेंट्रल एवेन्यू पर भीषण सड़क हादसा, युवक-युवती जख्मी
बता दें कि पुलिस कंट्रोल रूम से करीब 50 मीटर की दूरी पर गोली चलाने वाले अमित जोश के ठिकाने पर बीएसपी ने एक्शन लिया था। जिस आवास में वह रहता था। जहां कब्जेदारों को काबिज करके किराया वसूल रहा था, उसको पुलिस ने ध्वसत कर दियाा था। सभी आवासों को खाली करायाा गया था। इसके बाद एक अन्य बदमाश के ठिकाने पर कार्रवाई की गई थी।
आरोपित अमित जोश के बीएसपी टाउनशिप के सेक्टर-6 स्थित आवास में हुए अवैध कब्जा व निर्माण पर बुलडोजर चला था। जिला प्रशासन, पुलिस एवं बीएसपी प्रबंधन ने यह संयुक्त कार्रवाई की थी। टीम द्वारा सेक्टर-5 में उसके जीजा के यहां भी कार्रवाई की।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: यूनिफाइड व्यू ऐप लांच, Operations Management में एक नया युग
अमित जोश ने ही दो युवकों पर गोली चलाई थी। विश्रामपुर निवासी इन दोनों युवकों का रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा था। मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं वारदात का मुख्य आरोपित अमित जोश एवं सागर बाग दोनों की तलाश में पुलिस पतासाजी कर रही थी। अब पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। अमित जोश को ढेर कर दिया गया है।
बता दें कि आरोपित अमित जोश को शरण देने वाली उसकी बहन और जीजा के सेक्टर 5 स्थित आवास पर भी कार्रवाई हुई थी। घर की तलाशी में एक लोडेड पिस्टल, दो चाकू और दो नग कारतूस का खाली खोखा बरामद हुआ था। पिस्टल की मैग्जीन में दो नग जिंदा कारतूस लोड था।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप: कचरे में आग लगाने का खेल फिर शुरू, ध्यान दीजिए साहब