- कोक-ओवन के मुख्य महाप्रबंधक ने वचन दिया था कि कोक-ओवन का कोई भी ठेका मजदूर मेडिकल जाँच के कारण काम से बाहर नहीं निकाला जाएगा, लेकिन…।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोकारो स्टील प्लांट (SAIL Bokaro Steel Plant) से बड़ी खबर आ रही है। एचएमएस (HMS) के बैनर तले प्रबंधन के खिलाफ जमकर गुस्सा जाहिर किया गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि प्रबंधन अपना रवैया बदले, अन्यथा अनिश्चितकालीन हड़ताल तय है।
बुधवार दिन में सेल बोकारो स्टील प्लांट (SAIL Bokaro Steel Plant) के कोक ओवन एवं कोक केमिकल्स विभाग (Coke Oven and Coal Chemical Department) के सुदर्शन कैंटीन में ठेका मजदूरों के प्रति प्रबंधन की शोषण एवं तानाशाही नीति के खिलाफ क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (हिंद मजदूर सभा) ने मीटिंग की।
ये खबर भी पढ़ें : EPF, ESIC, NPS पर सरकार की ताज़ा रिपोर्ट जारी, पेंशन का आंकड़ा करेगा हैरान
मीटिंग को सम्बोधित करते हुए संघ के महामन्त्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel Plant) में कार्य करने वाले ठेका मजदूरों के हितो और अधिकारों की रक्षा की जिम्मेदारी बोकारो प्रबंधन (Bokaro Management) की है,वो अपनी जवाबदेही से बच नहीं सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Black Day: 25 जून 2021 का NEPP समझौता SAIL BSP कर्मियों के लिए काला अध्याय
कोक-ओवन के मुख्य महाप्रबंधक ने वचन दिया था कि कोक-ओवन (Coke Oven) का कोई भी ठेका मजदूर मेडिकल जाँच (Medical Checkup) के कारण काम से बाहर नहीं निकाला जाएगा। मगर ऐसा लगता है कि इनकी कथनी और करनी में विरोधाभास है। नंबर 4 में एक मजदूर को मेडिकल अनफिट किया गया है। 13 जुलाई तक उसका गेट पास है। अगर 13 जुलाई तक उस मजदूर को नवीकृत गेट पास नहीं दिया गया तो 14 जुलाई से कोक-ओवन का धुआँ अनिश्चितकाल के लिए बन्द होगा। प्रबंधन का हमेशा से प्रयास रहा है कि डमी यूनियन के सहारे मजदूरों की एकता को तोड़कर शोषण की नीति को फलीभूत करते रहें।
राजेंद्र सिंह ने कहा-सेल के अनेकों संयंत्र में ग्रेच्युटी लागू हो जाने के बावजूद भी बोकारो प्रबंधन (Bokaro Management) ना तो ग्रेच्युटी लागू कर रही है। ना हीं ग्रुप इंश्योरेंस पर कोई निर्णय ले पा रही है। इनका प्रयास सिर्फ इतना रहता है कि कैसे नित नए-नए प्रयोग कर मजदूरों का शोषण किया जा सके।
प्रबंधन को अंतिम चेतावनी दी गई कि अपनी नीति में सुधार करें। अगर एक भी मजदूर को काम से निकाला गया तो सिर्फ कोक-ओवन हीं नहीं पूरे प्लांट के ठेका मजदूर आर-पार की लड़ाई को बाध्य होंगें।
मीटिंग को आरके सिंह, शशिभूषण, जुम्मन खान, चन्द्र प्रकाश कुमार, टुनटुन सिंह, राजेश तिवारी, जितेन्द्र उपाध्याय, नवीन तिवारी, हरेराम सिंह, अभय शर्मा, धर्मेंद्र पंडित, आनंद कुमार आदि ने संबोधित किया।