- ठेका कंपनी एचएम इंटरप्राइजेज के मजदूर हाई स्किल्ड वर्कर शेखर कुंभकार और सेमी स्किल्ड वर्कर मनोज घोष घायल हैं।
सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर में एक और हादसा हो गया। पहले बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस में जूनियर इंजीनियर की दबकर मौत हुई। इधर-आरएमएचपी-ओर हैंडलिंग प्लांट के कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आने से दो मजदूर जख्मी हो गए।
बताया जा रहा है कि एक मजदूर की हड्डी टूट गई है। दूसरे के एक्सरे रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी। दर्द से दोनों मजदूर कराह रहे हैं। कंधा, पैर और कमर में काफी चोट लगी है। इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है। उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच का आदेश दे दिया है।
बुधवार शाम 4 बजे के करीब हादसा हुआ। कन्वेयर बेल्ट पर दो ठेका मजदूर काम कर रहे थे। अचानक से कन्वेयर चालू हो गया है। एक मजदूर का कंधा और एक का पैर फ्रैक्चर होने का दावा किया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर ही सच्चाई सामने आ सकेगी।
Steel Authority of India Limited के IISCO Steel Plant Burnpur आरएमएचपी-ओएचपी में ठेका कंपनी एचएम इंटरप्राइजेज के मजदूर हाई स्किल्ड वर्कर शेखर कुंभकार और सेमी स्किल्ड वर्कर मनोज घोष काम कर रहे थे। कार्य के दौरान हादसे की चपेट में आने से दोनों जख्मी हुए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट के 18 डिपार्टमेंट मर्ज, पढ़ें डिटेल
सेल आइएसपी व दुर्गापुर स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज सुरतीत मिश्रा के हाथों मंगलवार को सेफ्टी पर संवाद कार्यक्रम हुआ। सेफ्टी से जुड़े कार्मिकों ने पुरस्कार हासिल किए। इसके अगले दिन ही प्लांट से हादसे की खबर आ गई।
अब सवाल ये उठाया जा रहा है कि सेफ्टी को लेकर जमीनी हकीकत कुछ और ही है। जख्मी मजदूरों को पहले प्लांट के अंदर ओएचएससी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ईएसआई हॉस्पिटल आसनसोल रेफर किए जाने की बात कही जा रही है। इस संबध में आइएसपी प्रबंधन की ओर से आधिकारिक बयान आते ही खबर अपडेट की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: टाटा स्टील के मंच पर SAIL के ठेका श्रमिकों को जीने लायक वेतन की उठी आवाज़