Assembly Election 2023 Live: पाटन में 11 बजे तक 21.67%, दुर्ग ग्रामीण में 20.97%, भिलाईनगर में 18% मतदान

  • सुबह 11 बजे तक दूसरे नंबर पर दुर्ग ग्रामीण में वोटिंग, Durg City में धीमा मतदान, देखिए वैशालीनगर, अहिवारा के आंकड़ें

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। छत्तीसगढ़ सहित दुर्ग जिले में आज विधानसभा के चुनाव हो रहे है। इस चुनाव में सभी की निगाहें दुर्ग जिले की ओर है। क्योंकि दुर्ग जिला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे सहित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बड़े नेता, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय का निर्वाचन क्षेत्र या निवास स्थान है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: बेमेतरा जिले की दो विधानसभा सीट के लिए Durg जिले के वोटर्स चुनेंगे विधायक, पढ़ें रिपोर्ट

साथ ही यहां से सांसद विजय बघेल और कई दिग्गज चुनावी मैदान में है। इसलिए हम आपको बताने जा रहे है कि दुर्ग जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक की स्थिति में कितना मतदान हुआ है। जिले में आठ बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें :  Good News: स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए 20 नवंबर तक कीजिए आवेदन

दुर्ग के छह विधानसभा सीटों की बात करें तो सुबह 11 बजे तक पाटन में सर्वाधिक वोट पड़ चुके थे। सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के क्षेत्र पाटन में सर्वाधिक 21.67 प्रतिशत, दुर्ग ग्रामीण में  20.97, अहिवारा में  19.75, भिलाईनगर में  18.71 प्रतिशत, दुर्ग शहर में  17.62 प्रतिशत, वैशालीनगर में 15.03 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: Durg में करीब 15 सौ मतदान केन्द्र, पोलिंग एजेंट्स पर बड़ी जिम्मेदारी

वहीं, सुबह 9 बजे तक दुर्ग ग्रामीण में सबसे ज्यादा 07.25 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी। जबकि दुर्ग शहर में सबसे धीमा मतदान हो रहा है और यहां 03.65 प्रतिशत ही वोट पड़ें है। आइए हम आपको बताते है कि दुर्ग जिले के सभी छह विधानसभा सीटों पर वोटिंग प्रतिशत के आंकड़े…

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election-2023: मतदान से पहले गिरा एक विकेट, सहायक प्राध्यापक सस्पेंड

विधानसभा वार देखिए आंकड़ें…

दुर्ग जिले में भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, पाटन, दुर्ग शहर और दुर्ग ग्रामीण सहित कुल छह सीटें है। यहां सबसे ज्यादा वोटिंग दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 07.25 प्रतिशत हो चुका है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Elections 2023: मतदान दल Durg जिले के बूथों पर तैयार, 14 लाख मतदाताओं का अब बस इंतजार, पढ़िए कहां-कितने वोटर

जबकि अहिवारा विधानसभा में 06.91 परसेंट वोट पड़ चुके है। भिलाई नगर विधानसभा सीट पर भी 05.85 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG चुनाव और  Bhilai Steel Plant: INTUC का नारा-चंदाखोरों को संरक्षण देने वाले को परास्त करें

पाटन विधानसभा क्षेत्र में 05.78 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। वहीं वैशाली नगर क्षेत्र में 03.75 फीसद लोगों ने वोट डाल लिया है। वहीं दुर्ग शहर विधानसभा की बात करें तो यहां केवल 03.65 परसेंट लोगों ने ही नौ बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।

ये खबर भी पढ़ें :  CITU ने कहा-प्रधानमंत्री से 39 माह का एरियर्स दिलाने की बात कहना चुनावी जुमला