भिलाई स्टील प्लांट के बार एंड रॉड मिल ने टीएमटी बार रोलिंग प्रोडक्शन में बनाया नया कीर्तिमान

  • भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने तारीफ की।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel plant) की बार एंड रॉड मिल (बीआरएम) ने 10 मिमी व्यास में टीएमटी बार की रोलिंग में एक नया दैनिक रिकॉर्ड स्थापित किया है।

ये खबर भी पढ़ें SAIL EO परीक्षा की पात्रता के लिए डिप्लोमा इंजीनियर को लग रहे 16 साल, न्याय कीजिए

10 जुलाई 2024 को मिल ने टीएमटी 10 एमएम में 2589 टन की रोलिंग कर, 07 जुलाई 2024 को टीएमटी 10 एमएम में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 2579 टन को पार किया।

ये खबर भी पढ़ें BSP ने सेक्टर 6 के अनफिट ब्लॉक से 22 कब्जेदारों को किया बेदखल, खिड़की-दरवाजा तक उखाड़ा

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार तथा संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने टीएमटी 10 एमएम के रोलिंग में नए रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए बीआरएम और सहयोगी एजेंसियों की टीम को बधाई दी है।

ये खबर भी पढ़ें राउरकेला स्टील प्लांट में Management Trainees का इंडक्शन, SAIL के प्लांट में शुरू होगा कॅरियर

उल्लेखनीय है कि 07 जुलाई 2024 को बीआरएम ने टीएमटी 10 एमएम में 2579 टन टीएमटी बार की रोलिंग कर, 25 सितंबर 2023 को टीएमटी 10 एमएम में रोल किए गए 2562 टन के पिछले रिकॉर्ड को पार किया था।

ये खबर भी पढ़ें बोकारो स्टील प्लांट हड़ताल पर बड़ी खबर: धनबाद सहायक श्रमायुक्त के सामने BSL प्रबंधन ने CITU की मांग की खारिज