Bhilai News : वालीबॉल एसोसिएशन में बड़ा बदलाव, MLA रिकेश सेन को मिली अहम जिम्मेदारी

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दुर्ग एमेच्योर वालीबॉल एसोसिएशन (Durg Amateur Volleyball Association) ने संगठन में बड़ा बदलाव किया। एसोसिएशन ने एक महत्वपूर्ण नियुक्ति करते हुए क्षेत्र के विधायक को मुख्य संरक्षक बना दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: हिंदी दिवस पर कल्याण कॉलेज में बड़ा कार्यक्रम, विद्यार्थी, शोधार्थी, प्राध्यापक, प्राचार्य, उप प्राचार्य और विभागाध्यक्षों ने बांधा समा

दुर्ग एमेच्योर वालीबॉल एसोसिएशन (Durg Amateur Volleyball Association) ने दुर्ग जिले में स्थित वैशाली नगर के विधायक (MLA) रिकेश सेन को मुख्य संरक्षक बना दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: केन्द्रीय कैबिनेट ने दी ‘मिशन मौसम को मंजूरी, जानें क्या है

दुर्ग एमेच्योर वालीबॉल एसोसिएशन (Durg Amateur Volleyball Association) के पदाधिकारियों ने रिकेश सेन से मुलाकात की और उन्हें इस पद की पेशकश की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि विधायक रिकेश सेन ने इसे सहर्ष पूर्ण स्वीकार कर लिया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Breaking: माइंस में कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

NIS कोच और वीर हनुमान सिंह पुरस्कार से नवाजे गए इंटरनेशनल रेफरी विनोद नायर ने बताया कि यह हमारे लिए गर्व और आनंद से भर देने वाली बात है। विधायक रिकेश सेन के परफेक्स गाइडेंस और सपोर्ट से केवल स्पोर्ट्स हब भिलाई या दुर्ग जिला ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के वालीबॉल खेल को नई गति मिलेगी और प्रदेश का वालीबॉल नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगा।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो न्यूज : मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम को इंटरनेशनल लेवल पर करें तैयार, पीटर थंगराज की प्रतिमा लगाने BAKS की मांग

एन. बी. लालसन, मोहम्मद अकरम खान, जी. सुरेश, इन्द्रजीत सिंह, सुधीर खंडेलवाल, नईमुद्दीन हनफी, आर. बी. कोरी समेत भिलाई और दुर्ग वालीबॉल संघ के पदाधिकारी, खिलाड़ी, रेफरी, कोच और वालीबॉल प्रेमियों के साथ ही खेल प्रशंसक काफी उत्साहित है। क्राइम विभाग के DSP हेम प्रकाश नायक, एस. एन. नेमा, निर्मल सिंह, सुशांत डे, राजेंद्र राय, वी. एन. सोनी और विनोद नायर आदि इस मौके पर मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील सेक्टर के सार्वजनिक उपक्रमों को रणनीतिक क्षेत्र में रखने एवं विलय के लिए NCOA का प्रपोजल