- सेल भिलाई स्टील प्लांट के अस्पताल, मैत्रीबाग, स्कूल के निजीकरण, रिटेंशन स्कीम, लीज, न्यूनतम वेतन आदि को लेकर सत्याग्रह सिविक सेंटर पार्किंग में चल रहा है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। विधायक देवेंद्र यादव का उपवास पांचवें दिन रात 9 बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद अनशन समाप्त करने की घोषणा कर दी गई है। बीएसपी प्रबंधन और जिला प्रशासन की ओर से उपवास को समाप्त कराने की कोशिश की गई। भिलाई निवास में कार्यवाहक डीआइसी ईडी एचआर पवन कुमार, एसडीएम पिसदा के साथ विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल, पूर्व अरुण वोरा, सीजू एंथोनी की मीटिंग हुई।
मीटिंग खत्म होने के विधायक देवेंद्र यादव ने अखिल भारतीय कांग्रेस और प्रदेश के नेताओं से फोन पर बातचीत की। उनके मार्गदर्शन पर आगे की रणनीति तय की गई। पांच दिन बाद विधायक की बातों को बीएसपी प्रबंधन ने सुना है।
करीब दो घंटे तक मीटिंग हुई। खास बात यह रही कि मीटिंग में विधायक ने पानी तक नहीं पीया। विधायक लौटने के बाद मंच पर बोले-आप सबसे बोल कर गया था कि मैं बीएसपी का पानी नहीं पिऊगा। इसलिए यहां आकर पानी पी रहा हूं। शाम साढ़े 5 बजे विधायक ने बोलना शुरू किया।

जानिए विधायक देवेंद्र यादव ने मंच से क्या जानकारी दी…
सेक्टर 9 हॉस्पिटल नहीं बिकेगा। किसी को लीज पर नहीं दिया जाएगा।
सेक्टर 9 हॉस्पिटल के वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों की सुविधाओं में कटौती नहीं की जाएगी।
सेक्टर 9 हॉस्पिटल के जो यूनिट नहीं चल रहे हैं, बाहरी सुविधा ले रहे हैं, ताकि रेफर की नौबत न आने पाए।
सेक्टर 9 हॉस्पिटल हमारा है और आखिर तक रहेगा। किसी बाहरी को आने नहीं देंगे। किसी को लीज पर नहीं देंगे।
-बीएसपी स्कूलों पर कहा-किसी संस्था को देंगे। विधायक ने कहा-राज्य सरकार को बगैर शामिल किए आप इस पर आगे बढ़ेंगे तो हम सहमत नहीं होंगे। प्रबंधन बोलता रहा, आप सहमत हो जाइए। विधायक ने कहा-बीएसपी कर्मचारियों को जो सुविधाएं मिलती है, वह आगे जारी रहे। इस पर विधायक ने सहमति नहीं दी है।
-मैत्रीबाग किसी प्राइवेट संस्था को नहीं दिया जाएगा। यह बीएसपी का है, बीएसपी के पास ही रहेगा। छत्तीसगढ़ की सरकार लेना चाहेगी तो देंगे। विधायक ने कहा-सीजी सरकार हम लोगों की है, यह स्वीकार है।
-रिटेंशन स्कीम पर विधायक ने कहा-एक भी परिवार यहां से नहीं हटेगा। बीएसपी से रिटायर्ड हैं, उनका मकान मिलना चाहिए। जो लोग रह रहे हैं, पुरानी दरों को लागू करेंगे तो समर्थन करेंगे। इस पर कोई बात नहीं बन सकी है। प्रबंधन अपनी जिद पर रहा। हम लोग अपनी मांग पर अड़े रहे। बढ़े हुए रेट को स्वीकार नहीं करेंगे, जब तक आप वापस नहीं लेंगे, तब तक आंदोलन चलता रहेगा।
-600 स्क्वायर फीट तक के आवास को लाइसेंस पर देने पर बीएसपी तैयार हो गया है। लेकिन, वर्तमान में जिस आवास में लोग रह रहे हैं, उसी को देने की मांग की गई है।
-शॉप के मुद्दे पर प्रबंधन ने कहा-हमने सेल कारपोरेट आफिस को प्रस्ताव भेजा है। रजिस्ट्री पर जो बढ़ा पैसा मांगा जा रहा है, उसका विरोध होगा। आंदोलन चालू रहेगा।
-न्यूनतम वेतन के मुद्दे पर ट्रेड यूनियन नेताओं के साथ बातचीत के बाद आगे की रणनीति तय करेंगे। प्रबंधन को चेतावनी दी गई कि अगर, न्यूनतम वेतन नहीं देंगे तो मेन गेट पर अनशन करेंगे।
-सेक्टर 9, सेक्टर 7 आदि की बस्ती पर साफ कहा-एक भी मकान हटाने नहीं देंगे। जब तक प्रधानमंत्री योजना के तहत मकान बनाकर नहीं दिया जाएगा, तब कोई खाली नहीं होगा।
-विधायक ने कहा-हाउस फॉर ऑल के लिए जमीन तय कीजिए। इससे पहले हम एक भी मकान नहीं हटने देंगे।
-बीएसपी के ठेकेदारों का भी मुद्दा उठा। बाहरी कंपनियों को काम दिया जा रहा है। स्थानीय को काम नहीं मिल पाता है। इस पर प्रबंधन ने कहा-एसोसिएशन के साथ बैठक करेंगे।
-भिलाई के ठेका मजदूर का मुद्दा उठा। स्थानीय छत्तीसगढ़िया लोगों के लिए सेक्टर 5 में स्किल सेंटर खोला जाएगा। 100 प्रतिशत प्लांट में प्लेसमेंट होगा। प्लांट में काम करने का मौका मिलेगा।
-टाउनशिप के सेक्टर एरिया के लिए जो प्लानिंग होगी, उसकी जानकारी बीएसपी सांसद, विधायक, प्रशासन के साथ साझा करें।
-लीज के मुद्दे पर एक मार्च निकाला जाएगा।

यूनियन नेताओं ने अनशन समाप्त करने की अपील की
सीटू यूनियन से डीवीएस रेड्डी, एसपी डे, सीटू इंटक ठेका यूनियन से संजय साहू, एससी-एसटी पीएसयू फेडरेशन से सुनील रामटेके, एचएमएस से हरिराम यादव, लोइमू से जय प्रकाश नायर, देवेंद्र सोनी, लीज आंदोलन समिति से बीएल वर्मा, योगेश कुमार सोनी, सुरेंद्र मोहंती, रिसाली निगम के सभापति केशव बंछोर ने विधायक से अनशन समाप्त करने की अपील की। भीड़ ने भी एकमत से विधायक से अपील किया कि अनशन को समाप्त किया जाए।

तय समय दोपहर 3.30 बजे से मीटिंग शुरू हुई। इसके बाद भिलाई निवास को सील कर दिया गया। प्रवेश और निकास द्वार पर सीआइएसएफ जवानों को तैनात कर दिया गया। किसी तरह की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। किसी भी बाहरी व्यक्ति और मीडिया को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था।
सेल भिलाई स्टील प्लांट के अस्पताल, मैत्रीबाग, स्कूल के निजीकरण, रिटेंशन स्कीम, लीज, न्यूनतम वेतन आदि को लेकर सत्याग्रह सिविक सेंटर पार्किंग में चल रहा है। पांचवें सुबह से ही समर्थकों की भीड़ उमड़ी हुई।
मंच छोड़ने से पहले विधायक ने कहा-मीटिंग में जा रहा हूं, जो भी प्रस्ताव आएगा, उसकी जानकारी यहां आकर मैं खुद दूंगा। इसके बाद ही कोई फैसला हम लेंगे। हालांकि हालात को देखते हुए उम्मीद है कि प्रबंधन किसी फैसले तक जाएगा। परंतु चर्चा किए बिना बात बनती नहीं है। इसलिए चर्चा करने जा रहा हूं।
इधर-सिविक सेंटर में समर्थकों का रेला उमड़ा रहा। अलग-अलग क्षेत्र से लोग पहुंचकर नारेबाजी करते नजर आए। भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी, रहवासी, पूर्व कर्मचारी और अधिकारी भी उपवास स्थल पर डटे रहे।











