- सेल प्रबंधन के फैसलों के खिलाफ भिलाई में चल रहा है सत्याग्रह।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट को बचाने की लड़ाई का दायरा छत्तीसगढ़ में फैलने जा रहा है। विधायक देवेंद्र यादव के समर्थन में छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस भी मैदान में उतर चुकी है। 24 दिसंबर को पूरे प्रदेश में पुतला दहन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, सेल प्रबंधन के पुतले जलाए जाएंगे। कलेक्टोरेट कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
पब्लिक सेक्टर यूनिट को बचाने के लिए विधायक देवेंद्र यादव उपवास पर बैठे हैं। सत्याग्रह में शामिल होने पहुंचे नेताओं का कहना है कि सेल प्रबंधन की ओर से नकारात्मक रवैया अपनाया जा रहा है। रिटेंशन स्कीम, सेक्टर 9 हॉस्पिटल, स्कूल, मैत्रीबाग, लीज, न्यूनतम वेतन आदि विषयों को लेकर बीएसपी प्रबंधन का फरमान मायूस करने वाला है।
भिलाई बचाने के लिए चल रहे सत्याग्रह में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा भी समर्थकों के साथ पहुंचे। उन्होंने मंच से केंद्र सरकार, राज्य सरकार और सेल प्रबंधन को ललकारा। उन्होंने-जवाहर लाल नेहरू के सपनों के भिलाई को बर्बाद होने नहीं दिया जाएगा। आज पूरे प्रदेश में अडानी को जमीन दी जा रही है।
मोदी सरकार सेल बीएसपी कर्मचारियों के साथ न्याय नहीं कर रही है। इसलिए विधायक देवेंद्र यादव को उपवास पर बैठना पड़ा है। अब भिलाई सत्याग्रह को पूरे छत्तीसगढ़ में फैलाया जा रहा है। एनएसयूआई के कार्यकर्ता बुधवार को पूरे प्रदेश में केंद्र की मोदी सरकार, प्रदेश सरकार और सेल प्रबंधन के फैसलों का पुतला फूंकेंगे।
विधायक देवेंद्र यादव का समर्थन करने पूर्व मंत्री बदरूद्दीन कुरैशी, बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे, एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा, रायपुर जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी, प्रदेश महासचिव हेमंत पाल, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव खुशबू वैष्णव, धमतरी एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष राजा देवांगन, बालोदाबाजार के अध्यक्ष विवेक यदु, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे, सूरजपुर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव, सिख पंचायत, भोजपुरी परिषद, सतनामी समाज के दर्जनों सदस्य पहुंचे।











