Suchnaji

Bhilai Steel Plant: बेहतर कार्यशैली के लिए कोक ओवन के कर्मचारी बने कर्म शिरोमणि

Bhilai Steel Plant: बेहतर कार्यशैली के लिए कोक ओवन के कर्मचारी बने कर्म शिरोमणि
  • सभी पुरस्कार विजेताओं को सुरक्षा को प्राथमिकता देकर इसी तरह लगन से कार्य करते रहने तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी कार्य में निपुण करने के लिए प्रेरित किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के कोक ओवन (Coke Oven) एवं कोल केमिकल विभाग (Coal Chemical Department) में शिरोमणि पुरस्कार योजना (Shiromani Award Scheme) के अंतर्गत कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग) तरुण कनरार उपस्थित थे। मुख्य महाप्रबंधक दवारा बेहतर कार्यशैली के लिए शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

खबर भी पढ़ें: Breaking News: EPS 95 हायर पेंशन का डिमांड नोट व सहमति पत्र अपलोड हो रहा E-Sahyog में, 10 अक्टूबर आखिरी तारीख

AD DESCRIPTION

मुख्य महाप्रबंधक तरुण कनरार ने अगस्त के लिए मास्टर ऑपरेटर (Master Operator) (हीटिंग एंड रेगुलेशन) अग्रसेन तथा मास्टर तकनीशियन (मेकेनिकल मेंटेनेंस) शत्रुधन लाल को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया। विजेताओं को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र तथा उनके जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP क्रेडिट सोसाइटी बंपर मुनाफे में, 3 साल के बाद अबकी मिलेगा 7% से ज्यादा लाभांश

तरुण कनरार (Tarun Kanrar) ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को सुरक्षा को प्राथमिकता देकर इसी तरह लगन से कार्य करते रहने तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी कार्य में निपुण करने के लिए प्रेरित किया।

खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में हादसा, टिपलर में फंसा मालगाड़ी का इंजन, कच्चे माल पर आफत

इस समारोह में कोक ओवन (Coke Oven) एवं कोल केमिकल विभाग (Coal Chemical Department) के अनुभाग प्रमुख व महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) पीवीवीएस मूर्ति, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) बी पासवान, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) झगर सिंह, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) एसके पंचभाई, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) पीएम राजेन्द्र कुमार, सहायक महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) जी प्रदीप कुमार, सहायक महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) एसके शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: एसपी-3 ने उत्पादकता में सुधार की दिशा में उठाया बड़ा कदम

कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी प्रवीण शर्मा द्वारा किया गया। अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी हेमंत कुमार भुआर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में NJCS के खिलाफ 23 को प्रदर्शन