- आवास संख्या 04E/E/1174, 04E/E/1176, 07712252234, 04E/E/1190, 04E/E/1191, 04E/E/3054, 08A/D/2186, 08C/E/1385, 08D/D/2129, 08D/D/2131, 08D/D/2142, 08C/E/2517 खाली कराया गया।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो । कब्जेदारों के खिलाफ स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल (SAIL) ने मोर्चा खोल दिया है। कब्जे की गिरफ्त से जमीन और मकान को खाली कराया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में NJCS के खिलाफ 23 को प्रदर्शन
भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) ने दो साल में करीब 65 एकड़ जमीन और 400 से ज्यादा मकानों को खाली कराया है। अब इसी राह पर बोकारो स्टील प्लांट भी चल पड़ा है। कब्जेदारों के खिलाफ लगातार तीसरे दिन भी बेदखल की कार्रवाई की गई है।
खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant ने कब्जेदारों से खाली कराए 7 मकान, दरवाजे पर लिखा था थाना स्टाफ
सम्पदा न्यायालय बोकारो द्वारा पारित आदेश पर अनधिकृत कब्जे वाले आवासों को खाली कराया गया। अभियान के तहत शनिवार को आवास संख्या 04E/E/1174, 04E/E/1176, 07712252234, 04E/E/1190, 04E/E/1191, 04E/E/3054, 08A/D/2186, 08C/E/1385, 08D/D/2129, 08D/D/2131, 08D/D/2142, 08C/E/2517 को खाली कराया गया है। मजिस्ट्रेट प्रवीण रोहित कुजूर (Magistrate Praveen Rohit Kujur) के नेतृत्व में आवास खाली कराने के अलावा अवैध कब्जाधारियों का सामान भी सम्पदा न्यायालय द्वारा जब्त कर लिया गया है।
खबर भी पढ़ें: SAIL Bonus: नहीं बदलेगा बोनस फॉर्मूला, 3 साल तक इसी से होगा भुगतान
गुरुवार को 04E/E/1009, 04E/E/1010, 06A/D/3257, 06B/D/2081, 06C/E/2144, 06C/E/2320, 06D/E/2228 पर कार्रवाई की गई। यहां रहने वालों ने पहले कार्रवाई का विरोध किया। पुलिस कर्मियों की मौजूदगी की वजह से कब्जेदारों की दाल नहीं गली।
मजिस्ट्रेट प्रवीण रोहित कुजूर (Magistrate Praveen Rohit Kujur) के नेतृत्व में आवास खाली कराने के अलावा अवैध कब्जाधारियों का सामान भी सम्पदा न्यायालय द्वारा जब्त कर लिया गया है।
बुधवार को आवासों को खाली कराने का अभियान शुरू हुआ था। 6 मकान खाली कराए गए थे। आवास संख्या 03C/E/0729, 03D/D/0717, 03D/D/0795, 03D/D/0811, 04G/D/4091, CAMP-1, BR-08 को कब्जा मुक्त कराया गया था।
ये खबर भी पढ़ें: 25 किलोमीटर दूर से किसी भी स्टेशन का ले सकते हैं जनरल टिकट, यह है तरीका