- तालपुरी बी ब्लॉक में रहने वाले राबिन उर्फ गोल्डी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के ठेकेदार अनिल सुकुमारन की पिटाई हो गई। भिलाईनगर थाना में एफआइआर दर्ज कराया गया है। हंगामे की वजह से तालपुरी कॉलोनी में दहशत का माहौल है।
एफआइआर रिपोर्ट में पीड़ित ने लिखवाया है कि वह तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी बी ब्लॉक (Talpuri International Colony B Block) डहेलिया स्थित अपने साला अरिंदम के मकान में रहते हैं। मंगलवार शाम तालपुरी बी ब्लॉक मे गेट के पास चौकीदार शत्रुघन सिन्हा के साथ बैठे थे।
शाम करीबन 06:00 बजे तालपुरी बी ब्लॉक में रहने वाला राबिन उर्फ गोल्डी गेट के पास आया, शराब पिया हुआ था। मुझे देखकर मेरे खिलाफ रिपोर्ट लिखवाते हो कहकर मां बहन की गंदी-गंदी गाली व जान से मारने की धमकी देकर गार्ड ड्यूटी करने वाले का डंडा उठाकर पिटाई कर दी। सिर में चोट आई। खून निकलने लगा। प्राथमिक उपचार के बद भिलाईनगर थाना में रिपोर्ट लिखवाई गई है।