सरकारी नौकरी: SAIL के Bokaro Steel Plant में 85 पदों पर भर्ती, 25 तक कीजिए ऑनलाइन आवेदन

  • सेल, बोकारो स्टील प्लांट ऊर्जावान, परिणामोन्मुखी, होनहार और प्रतिभाशाली लोगों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। Maharatna Company SAIL में नौकरी करने का मौका आपके पास है। 25 नवंबर तक आवेदन करने की आखिरी तारीख है। अगर, आपने आवेदन नहीं किया है तो ऑनलाइन आवेदन कर दीजिए। बेहतर नौकरी का यह मौका हाथ से मत जाने दीजिए।

ये खबर भी पढ़ें : Job News:  SAIL में सरकारी नौकरी का मौका, 110  पदों पर 16 दिसंबर तक कीजिए ऑनलाइन आवेदन

SAIL एक महारत्न कंपनी और 1 लाख से अधिक के कारोबार के साथ भारत में अग्रणी इस्पात बनाने वाली कंपनी है। अपनी उत्पादन इकाइयों, कैप्टिव खदानों, कोलियरियों और अन्य के आधुनिकीकरण और विस्तार की प्रक्रिया में है।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant के एसएमएस-2 से आ रही बड़ी खबर

बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant), सेल के आधुनिकीकृत एकीकृत इस्पात संयंत्रों में से एक है, जो एक प्रेरित कार्यबल को रोजगार देता है। लगभग 11,540 कर्मचारियों में से एचआर कॉइल्स, शीट्स, प्लेट्स, सीआर कॉइल्स, शीट्स, जीपी शीट्स, कॉइल्स का निर्माता है। बोकारो स्टील प्लांट भारत में विश्व स्तरीय फ्लैट स्टील उत्पादों के लिए जाना जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : SECL ने स्वीकारा: भूविस्थापितों की नाकेबंदी से 5.39 करोड़ का नुकसान

सेल (SAIL), बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel plant) ऊर्जावान, परिणामोन्मुखी, होनहार और प्रतिभाशाली लोगों से ऑनलाइन आवेदन (Online Application) आमंत्रित कर रहा है।

दलालों से बचें और यहां लें सही जानकारी

www.sail.co.in
www.sailcareers.com

ये खबर भी पढ़ें : लाखों आंखों की रोशनी लौटाने वाले शंकर नेत्रालय के संस्थापक का निधन, चाहने वालों की आंखों से छलका आंसू

Attendant cum Technician Trainee पद पर भर्ती

Attendant cum Technician Trainee (Grade- S-1) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि 4 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आवेदन की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2023 है। वहीं, आवेदन का प्रिंट 10 दिसंबर तक लिया जा सकता है। 25 नवंबर तक ही फीस जमा करने की अंतिम तिथि तय की गई है।

ये खबर भी पढ़ें : Shri Shankaracharya Technical Campus Bhilai की प्रोफेसर जया मिश्रा को मिली पीएचडी की उपाधि

आवेदन करने से पहले इन बातों को ध्यान से पढ़ लें

-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार भी अनारक्षित पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे इसे पूरा करते हों।

-अनारक्षित वर्ग के लिए पात्रता मानदंड, बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण क्षैतिज आधार पर और विषय पर दिशानिर्देशों के अनुरूप होगा।

ये खबर भी पढ़ें : झीरम हत्या कांड: 32 कांग्रेसियों की हत्या की जांच करेगी सीजी पुलिस, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एनआइए को झटका

-‘क्रीमी लेयर’ से संबंधित ओबीसी उम्मीदवार ओबीसी रियायत के हकदार नहीं हैं और ऐसे उम्मीदवारों को संकेत देना होगा,उनकी श्रेणी सामान्य है।

-ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को अपेक्षित प्रमाणपत्र जमा करना आवश्यक है।

-सक्षम प्राधिकारी द्वारा 01/04/2023 को/उसके बाद जारी किया गया निर्धारित प्रारूप और कौशल/व्यापार परीक्षण के समय मान्य और कौशल/व्यापार परीक्षण के समय कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप में स्व-घोषणा देना होगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus: प्रबंधन के खिलाफ लड़ाई जारी,  BSP के बाद अब  Bokaro की बारी, मुख्य श्रमायुक्त सख्त