सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Service Department) के अन्तर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग (Town Electrical Engineering Department) द्वारा वार्षिक रखरखाव योजना 2023-2024 के तहत टाउनशिप में विद्युतीय मेंटेनेंस एवं अनुरक्षण कार्य संपादित किये जा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : NMDC-एमईएआई के Iron Ore Processing पर राष्ट्रीय संगोष्ठी, जुटे एक्सपर्ट
ब्रेकडाउन को कम करने और सिस्टम की दक्षता बढ़ाने के लिए विद्युत सिस्टम के यथोचित रखरखाव पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
एचटी सिस्टम के निवारक रखरखाव के लिए टाउनशिप के विभिन्न स्थानों में योजनाबद्ध शटडाउन किया जाएगा। इस वार्षिक रखरखाव योजना के अंतर्गत सबस्टेशन, टैपिंग, डीपी और मेंटेनेंस, ओवरहालिंग, ओवर हेड लाइनों का मेंटेनेंस, जम्पर कसना, क्षतिग्रस्त पिन को बदलना, डिस्क इंसुलेटर और लाइटनिंग अरेस्टर, ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस आदि कार्य किए जाएंगे।
यह कार्य प्रतिदिन योजनानुसार पूर्ण किये जाते हैं। इस कार्य के तहत टाउनशिप में 19 फरवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 के मध्य विभिन्न स्थानों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के वायर रॉड मिल ने उत्पादन का बनाया नया रिकॉर्ड
टाउनशिप में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अतः भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के अंतर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने संबंधित क्षेत्र के निवासियों से सहयोग की अपील की गई है।
ये खबर भी पढ़ें : E-PPO: ऑनलाइन पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम का उठाइए फायदा, ये है 7 मॉड्यूल
जानिए कहां-कब कटेगी बिजली
19 फरवरी 2024 को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
20 फरवरी 2024 को सेक्टर-7 व 32 बंगला
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशनर्स की भड़ास निकली सरकार, EPFO पर, पढ़िए डिटेल
21 फरवरी 2024 को सेक्टर-06 का सीवेज पम्पहाउस तथा सेक्टर-2 के कुछ हिस्से
22 फरवरी 2024 को सेक्टर-04 व 03 तथा सेक्टर-2 के कुछ हिस्से
23 फरवरी 2024 को डायरेक्टर बंगला व रिसाइक्लिंग पम्प हाउस
24 फरवरी 2024 को रिसाइक्लिंग पम्प हाउस।