ड्यूटी जा रहे भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी को हाइवा ने ठोका, आइसीयू में भर्ती, चालक चोटिल

Bhilai Steel Plant employee on duty injured in road accident, admitted in ICU
भिलाई पॉवर हाउस ब्रिज से उतरते ही हादसा हुआ है। रेती से भरा हाइवा टाउनशिप की ओर से नंदिनी मार्ग पर जा रहा था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट का कर्मचारी सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। वहीं, हाइवा चालक स्टेरिंग से फँसा हुआ है। अफरा-तफरी के बीच बाइक सवार बीएसपी कर्मचारी को सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है।

भिलाई पॉवर हाउस ब्रिज से उतरते ही हादसा हुआ है। रेती से भरा हाइवा टाउनशिप की ओर से नंदिनी मार्ग पर जा रहा था। ब्रिज से उतरते ही वह अनियंत्रित हुआ और सामने से आ रह बीएसपी कर्मचारी को ठोकर मार दिया। जिससे कर्मचारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें: केन्द्रीय बजट 2025-26 की मुख्य बातें आसान शब्दों में समझिए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ये घोषणाएं

Road Accident में बीएसपी के कोक ओवन कर्मचारी चार्जमैन 55 वर्षीय Ramphal Poorna जख्मी हैं। जनरल शिफ्ट में ड्यूटी आते समय हादसा हुआ। सुबह साढ़े 8 बजे हादसा हुआ है।

बताया जा रहा है कि रामफल पुरना अपने निवास स्थान स्टील नगर कैंप-1 भिलाई से जनरल शिफ्ट में ड्यूटी आ जा रहे थे। घर से हंसी-खुशी निकले थे। नंदनी रोड से सेक्टर-1 भिलाई टाउनशिप वाले ओवर ब्रिज पर चढ़ने से पहले ही हाइवा ने ठोकर मार दिया। गंभीर चोट लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद कर्मचारी को आईसीयू में शिफ्ट किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र में एचडी कुमार स्वामी बोले-भगवान वेंकटेश्वर स्वामी से प्रार्थना किया हूं, RINL को बनाऊंगा देश का नंबर 1 प्लांट

हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि रेत से भरा हाईवा लोहे के पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि हाइवा के सामने का हिस्सा पूरा अंदर घुस गया। हाइवा में बैठा चालक और परिचालक दोनों उसके अंदर फंस गए।

हाइवा नंदिनी की तरफ जाते समय डिवाइडर पर लगे बड़े से लोहे के पोल से टकरा गया। लोगों ने किसी तरह से हाइवा के अंदर से परिचालक को बाहर निकाला लेकिन चालक स्टेरिंग के बीच में ही फंसा हुआ था। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: तेंदुए ने करा दिया भिलाई स्टील प्लांट में सेफ्टी नॉर्म्स का पालन