भिलाई डीपीएस की छात्रा शास्त्रीय नृत्य की ओर लंबी छलांग लगा रही हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी की बेटी संगीत के क्षेत्र में काफी नाम कमा रही हैं। आद्या पांडे भिलाई के लिए अब ये नया नाम नहीं रह गया है। नृत्यांगना सिर्फ़ 15 वर्षीय शास्त्रीय नृत्य (भरतनाट्यम) में अपनी लगन और मेहनत से कई बार भिलाई का नाम और मान बढ़ाया है।
रायपुर के रंगमंदिर में आयोजित नृत्य का महाकुंभ कहे जाने वाले अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता “AIDA” “International competition of Dance and Music Natwar Gopi krishna award 2024” “संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समर्थित” जिसमे भाग लेना ही किसी गर्व से कम नहीं, उसमे अपने वर्ग (वरिष्ठ) में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आद्या पांडे का 23वां राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार है और एक अंतराष्ट्रीय पुरस्कार भी इनके नाम है, जो कि अपने आप में इनकी उपलब्धि बता रहा है।
इस प्रतियोगिता में समूचे देश से करीब 1000 से भी ज्यादा प्रतियोगियों ने विभिन्न कला के रूप को प्रस्तुत किया। निर्णायक के रूप में डॉ. रिचा गुप्ता (दिल्ली), अद्रजा दास (केरल) थे।
लगातार आद्या पांडे द्वारा अपनी मेहनत से ना सिर्फ़ भिलाई का नाम रोशन कर रही हैं, बल्कि अपनी प्रतिभा को भी समय समय पर प्रस्तुत करके अपनी कला को निखार रही हैं। “नृत्य मंजरी, नृत्य प्रतिभा एवम् नृत्य श्रेष्ठ” जैसे अलंकरण से अलंकृत हुई हैं।
आद्या पांडे की उम्र मात्र 15 साल है। उन्होंने 4 साल की उम्र से भरतनाट्यम की शिक्षा अपने गुरु डॉ. जी. रतीश बाबू से प्राप्त की। इनकी संस्था का नाम “नृत्यति कलाछेत्रम” है। आद्या डीपीएस रिसाली की 10वीं की छात्रा हैं। इनके पिता दिनेश पांडे भिलाई इस्पात सयंत्र के मर्चेंट मिल में कार्यरत हैं।