- सोने के सिक्कों की कीमत इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की वेबसाइट पर उपलब्ध कीमत के अनुसार तय किया जाएगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) से बड़ी खबर है। सेल (SAIL) बीएसपी के पास अवितरित 23 सोने के सिक्कों को आप ले सकते हैं।
इस्पात उत्पादन के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर 3 फरवरी 2008 को कर्मचारियों को सोने का सिक्का दिया गया था। ‘सेल’ के सभी नियमित कार्मिक, जिनका नाम 03.02.2008 को कंपनी की नामावली में था, उनको सोने के सिक्के वितरित किए गए थे। अब यह निर्णय लिया गया है कि भिलाई स्टील प्लांट के पास अवितरित 23 सोने के सिक्के (प्रत्येक 8 ग्राम-999 शुद्धता) इच्छुक कार्मिकों से आवेदन प्राप्त कर draw of lots के माध्यम से वितरित किए जाएं।
23 सोने के सिक्कों (प्रत्येक 8 ग्राम – 999 शुद्धता) को वितरित करने की प्रक्रिया निम्नानुसार होगी:
1. पात्रता (Eligibility):
सभी नियमित कार्मिक, जो सोने के सिक्के की अपेक्षित कीमत जमा करने के दिन बीएसपी के नामावली में कार्यरत हैं, आवेदन करने के पात्र होंगे।
2. आवेदन की प्रक्रिया
(i) आवेदन की अवधि 29.10.2025 से 12.11.2025 (सांय 05:30 बजे) तक रहेगी।
(i) आवेदन पत्र BSP के इंट्रानेट में होम पेज पर उपलब्ध रहेगा। कार्मिक आवेदन पत्र भरकर उसकी हार्ड कॉपी को वित्त विभाग (Finance Department), इस्पात भवन (प्रथम तल), वेजेस हॉल (Wages Hall) में रखे ड्रॉप बॉक्स में जमा करेंगे। इच्छुक कार्मिक केवल एक आवेदन ही जमा कर सकेंगे।
(ii) आवेदन वापस लेने की अनुमति नहीं होगी।
सोने का सिक्का लेने के लिए शर्तें
(i) एक कार्मिक केवल एक ही सोने का सिक्का खरीदने के लिए पात्र होगा।
(ii) यदि आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि पर आवेदनों की संख्या 23 से कम हो, तो draw of lots नहीं होगा और सोने का सिक्का आवेदक कार्मिकों को अंतिम तिथि पर लागू सोने के सिक्के की कीमत एवं जीएसटी जमा करने पर दिया जाएगा। बाकी बचे सोने के सिक्के वितरित करने हेतु परिपत्र उपर्युक्तानुसार पुनः जारी किया जाएगा।
Draw of lots की प्रक्रिया
- यदि आवेदकों की संख्या 23 से अधिक है, तो सोने के सिक्के draw of lots के माध्यम से वितरित किए जाएंगे।
- Draw of lots 13.11.2025 को प्रातः 11.30 बजे वित्त-वेजेस हॉल, इस्पात भवन, प्रथम तल पर सोने के सिक्के के वितरित करने हेतु गठित मौजूदा समिति की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।
- आवेदक ड्रॉ के समय मौजूद रह सकते हैं।
- Draw of lots, आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि के अगले दिन drop box से प्राप्त आवेदन के Random selection के माध्यम से होगा।
- चयनित आवेदकों की सूची (नाम, वैयक्तिक संख्या व विभाग सहित) BSP होम पेज पर प्रदर्शित की जाएगी।
- यदि कोई चयनित आवेदक निर्धारित समय में राशि जमा नहीं करता, तो सोने का सिक्का शेष आवेदक सूची के अनुसार अगले कार्मिक को दिया जाएगा। (यह सूची draw of lots के समय तैयार की जाएगी)
- शेष आवेदकों की सूची तैयार करना-draw of lots में चयनित आवेदक के बाद जिन आवेदकों के नाम शेष रह जाएंगे उनके नामों की सूची ड्रॉ के क्रम के अनुसार बनाई जाएगी।
- यदि कोई चयनित आवेदक निर्धारित समय में राशि जमा नहीं करता, तो सोने का सिक्का शेष आवेदक सूची के अनुसार अगले कार्मिक को दिया जाएगा। (यह सूची draw of lots के समय तैयार की जाएगी)
सोने के सिक्के की कीमत
सोने के सिक्कों की कीमत नीचे बताई गई तिथि पर इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की वेबसाइट पर उपलब्ध कीमत के अनुसार तय किया जाएगा।
यदि आवेदन 23 से कम हों-आवेदन की अंतिम तिथि की दर पर।
यदि आवेदन 23 से अधिक हों-draw of lots की तिथि की दर पर।
दोनों ही स्थितियों में जी.एस.टी. अतिरिक्त रूप से देय होगा।
ये खबर भी पढ़ें: IISCO STEEL PLANT में अब अधिकारियों-कर्मचारियों को नहीं मिलेगा वेतन पर्ची का प्रिंट
राशि जमा करने की प्रक्रिया
आवेदक को आवेदन की अंतिम तिथि/draw of lots की तिथि [जो भी लागू हो से 15 दिनों के भीतर SAIL-BSP के बैंक खाते में GST के साथ सोने के सिक्के की कीमत जमा करनी होगी और transaction का विवरण रोकड़ अनुभाग (Cash Section) भिलाई इस्पात संयंत्र को सूचित करना होगा।
सोने के सिक्के वितरित करने की प्रक्रिया
सोने के सिक्के दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक रोकड़ अनुभाग (Cash Section), बीएसपी से अधिसूचित दिनों में व्यक्तिगत रूप से प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदक को निम्नलिखित दस्तावेज मूल और प्रत्येक की एक फोटोकॉपी प्रस्तुत करना होगा:
(a) आधार कार्ड
(b) भिलाई इस्पात संयंत्र का पहचान पत्र












