Bhilai Steel Plant: विधायक देवेंद्र यादव की सेहत और खराब, बढ़ी मुसीबत, उपवास स्थल पर ही नहाना-धोना

Bhilai Steel Plant MLA Devendra Yadavs Health Deteriorates Trouble Increases
  • विधायक देवेंद्र यादव के साथ पार्षद लालचंद वर्मा, खुर्सीपार से जग्गा भी उपवास पर बैठे हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप, सेक्टर 9 हॉस्पिटल, बीएसपी स्कूल, मैत्रीबाग आदि को बचाने की लड़ाई खतरनाक होती जा रही है। 20 दिसंबर से सिविक सेंटर पार्किंग में विधायक देवेंद्र यादव उपवास पर बैठे हैं। लगातार चौथे दिन उपवास से हालत खराब होती जा रही है।

सेहत तेजी से गिर रही है। चक्कर आने शुरू हो गए हैं। पेशाब में संक्रमण की शिकायत भी आ रही है। बीपी और शुगर लगातार गिर रहा है। लाल बहादुर शास्त्री शासकीय चिकित्सालय की टीम भी दोपहर में पहुंचकर दोबारा जांच-पड़ताल करेगी।

Bhilai Steel Plant MLAs sugar Level is Down Blood Tests are Underway Is the BSP Management Planning a Bokaro-Like Uproar

ये खबर भी पढ़ें: BSP DIC, ED की ढिलाई, खामियाजा भुगतेगा BHILAI, विधायक देवेंद्र यादव बोले-मैं मर जाऊं तो…

भिलाई स्टील प्लांट के उच्च प्रबंधन की ढिलाई के चलते उपवास लगातार बढ़ते जा रहा है। साथ ही शहरवासियों में आक्रोश भी। मंगलवार सुबह विधायक देवेंद्र यादव ने उपवास स्थल पर ही स्नान किया। नगर निगम भिलाई के टैंकर से पानी लेकर नहाना शुरू किया। ठंडे पानी से नहाता देख, वहां मौजूद लोग हैरान हो गए।

कुछ बीएसपी कर्मचारियों ने यहां तक बोल दिया कि जिस भिलाई स्टील प्लांट के लिए विधायक उपवास पर बैठे हैं। जिस तरह सड़क पर स्नान कर रहे हैं। यह भिलाईवासियों के लिए सोचने का विषय है। उनके संघर्ष के लिए विधायक भूखे हैं और परेशानी झेल रहे हैं। यह तस्वीर शायद लोगों की आत्मा को झकझोर के लिए काफी है।

ये खबर भी पढ़ें: विधायक देवेंद्र यादव का उपवास, भिलाई स्टील प्लांट के लिए जगी आस, ये जंग है खास, मोदी सरकार पर भड़ास

विधायक देवेंद्र यादव के साथ पार्षद लालचंद वर्मा, खुर्सीपार से जग्गा भी उपवास पर बैठे हैं। उनकी सेहत को लेकर भी कुछ इसी तरह का अपडेट आ रहा है। फिलहाल, डाक्टरों ने बोल दिया है चलना-फिरना बंद कीजिए। विधायक देवेंद्र यादव से लगातार लोग बातचीत कर रहे हैं, जो उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं है।

Bhilai Steel Plant MLA Devendras Satyagraha on Retention Privatization Minimum Wages Attacks SAIL Modi Government Policies

उपवास पर बैठे विधायक देवेंद्र यादव का समर्थन करने वालों का जत्था लगातार सिविक सेंटर पहुंच रहा है। खास बात यह है कि कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी पहुंच रहे हैं। कोई परिवार के साथ, तो कोई दोस्तों के साथ पहुंचकर अपना समर्थन दे रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: विधायक देवेंद्र यादव की तबीयत और बिगड़ी, Bhilai Steel Plant गेट छावनी में तब्दील, CISF ने संभाला मोर्चा