- विधायक देवेंद्र यादव के साथ पार्षद लालचंद वर्मा, खुर्सीपार से जग्गा भी उपवास पर बैठे हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप, सेक्टर 9 हॉस्पिटल, बीएसपी स्कूल, मैत्रीबाग आदि को बचाने की लड़ाई खतरनाक होती जा रही है। 20 दिसंबर से सिविक सेंटर पार्किंग में विधायक देवेंद्र यादव उपवास पर बैठे हैं। लगातार चौथे दिन उपवास से हालत खराब होती जा रही है।
सेहत तेजी से गिर रही है। चक्कर आने शुरू हो गए हैं। पेशाब में संक्रमण की शिकायत भी आ रही है। बीपी और शुगर लगातार गिर रहा है। लाल बहादुर शास्त्री शासकीय चिकित्सालय की टीम भी दोपहर में पहुंचकर दोबारा जांच-पड़ताल करेगी।

भिलाई स्टील प्लांट के उच्च प्रबंधन की ढिलाई के चलते उपवास लगातार बढ़ते जा रहा है। साथ ही शहरवासियों में आक्रोश भी। मंगलवार सुबह विधायक देवेंद्र यादव ने उपवास स्थल पर ही स्नान किया। नगर निगम भिलाई के टैंकर से पानी लेकर नहाना शुरू किया। ठंडे पानी से नहाता देख, वहां मौजूद लोग हैरान हो गए।
कुछ बीएसपी कर्मचारियों ने यहां तक बोल दिया कि जिस भिलाई स्टील प्लांट के लिए विधायक उपवास पर बैठे हैं। जिस तरह सड़क पर स्नान कर रहे हैं। यह भिलाईवासियों के लिए सोचने का विषय है। उनके संघर्ष के लिए विधायक भूखे हैं और परेशानी झेल रहे हैं। यह तस्वीर शायद लोगों की आत्मा को झकझोर के लिए काफी है।

विधायक देवेंद्र यादव के साथ पार्षद लालचंद वर्मा, खुर्सीपार से जग्गा भी उपवास पर बैठे हैं। उनकी सेहत को लेकर भी कुछ इसी तरह का अपडेट आ रहा है। फिलहाल, डाक्टरों ने बोल दिया है चलना-फिरना बंद कीजिए। विधायक देवेंद्र यादव से लगातार लोग बातचीत कर रहे हैं, जो उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं है।

उपवास पर बैठे विधायक देवेंद्र यादव का समर्थन करने वालों का जत्था लगातार सिविक सेंटर पहुंच रहा है। खास बात यह है कि कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी पहुंच रहे हैं। कोई परिवार के साथ, तो कोई दोस्तों के साथ पहुंचकर अपना समर्थन दे रहा है।











