- दो माह बीत जाने के बाद भी यह छात्रवृत्ति की राशि बच्चों को नहीं मिल पाई थी। मामला उछलने के बाद प्रबंधन हरकत में आया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BSP Workers Unions) के दबाव के बाद प्रबंधन ने आख़िरकार सोमवार को बच्चों के खाते में पीएम छात्रवृत्ति की राशि भेज दी गई है। बीएसपी वर्कर्स यूनियन का दावा है कि उनके प्रयास से ही यह संभव हो पाया। इस मुद्दे को लेकर बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता ने बीएसपी प्रबंधन से चर्चा किया था।
पूरे दो माह बीत जाने के बाद भी अभी तक बच्चों को स्कॉलरशिप की राशि प्रदान नहीं की गई थी। बच्चों के साथ साथ उनके माता पिता भी परेशान थे। ऐसे ही होनहार छात्र छात्राओं के माता पिता ने बीएसपी वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय कार्यालय पहुंचकर यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता के समक्ष मुद्दा उठाया था।
ये खबर भी पढ़ें : पेंशनभोगी 80 वर्ष की आयु तक जीवित है तो पेंशन के रूप में मिलेंगे 83 लाख’
इसे संज्ञान में लेकर उज्ज्वल दत्ता ने उच्च प्रबंधन के समक्ष इस मुद्दे को उठाया था और जल्द से जल्द पीएम छात्रवृत्ति की राशि छात्रों के खाते में जमा करने की मांग की थी। इस मुद्दे पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई थी।
उन्होंने कहा था कि पीएम छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने से छात्र और उनके माता पिता सब परेशान हैं। कालेज में नया सत्र प्रारंभ हो गया है। ऐसे में कालेज प्रबंधन बच्चों से फीस जल्द से जल्द जमा करने की मांग कर रहा है। अब माता-पिता को कुछ राहत मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant गैस पाइपलाइन में आग पर बड़ा अपडेट: 9 लोग भर्ती, गैस थी शून्य
बता दें कि 3 जनवरी 2024 को नेहरू सांस्कृतिक भवन सेक्टर 1 में आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से बीएसपी में कार्यरत श्रमिकों और अधिकारियों के होनहार प्रतिभावान बच्चों को प्रधानमंत्री ट्राफी छात्रवृत्ति का चेक वितरित किया गया था। परन्तु दो माह बीत जाने के बाद भी यह छात्रवृत्ति की राशि बच्चों को नहीं मिल पाई थी। मामला उछलने के बाद प्रबंधन हरकत में आया।
अब जब प्रबंधन ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के खाते में प्रधानमंत्री ट्राफी छात्रवृत्ति की राशि जमा कर दिया है तो ऐसे में बच्चों के साथ साथ उनके माता-पिता ने राहत की सांस ली है।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant: गैस पाइपलाइन में आग से मचा कोहराम, देखिए वीडियो