Bhilai Steel Plant: पर्यावरण के लिए पीबीएस की मुहिम, जीवन बचाने की राह पर बढ़े कार्मिक

  • मुख्य अतिथि सीजीएम पावर फैसिलिटी राजीव पांडेय व अतिथि विशेष विभाग प्रमुख संजय निखार कार्यक्रम थे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। जलवायु परिवर्तन, घटते संसाधन और जैवविविधता (Climate Change, Depleting Resources and Biodiversity) के नुकसान की बढ़ती चिंताओं के बीच पर्यावरण के लिए प्रभावशाली कल्याणकारी प्रयासों की जरूरत बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इन गंभीर समस्याओं के लिए समाज के सभी वर्गों को और लगन के साथ प्रयास किए जाने की जरूरत है, ताकि पृथ्वी का एक सस्टेनेबल भविष्य सुनिश्चित हो सके।

GARGI STORE

ये खबर भी पढ़ें :EPFO BIG NEWS: रिटायरमेंट के दिन ही आपको मिल सकती है पेंशन, जानें आपके काम की खबर

इसी सोच को आत्मसात करते हुए एक छोटा सा प्रयास भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत पीबीएस के कर्मियों ने अंजाम दिया है। पौधे लगाओ जीवन बचाओ के उद्देश्य से भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के पीबीएस विभाग (PBS Department) में पर्यावरण दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय फेसबुक लाइव: भिलाई टाउनशिप, लीजधारी, बिजली उपभोक्ता, बिजली बिल हाफ पर कही बड़ी बात

प्लांट में अनुपयोगी स्थान की साफ सफाई कर वृहद वृक्षारोपण द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीजीएम पावर फैसिलिटी राजीव पांडेय व अतिथि विशेष विभाग प्रमुख संजय निखार थे।

मुख्यातिथि राजीव पांडेय द्वारा अपने उद्बोधन में वृक्षों की एहमियत को रेखंकित किया तथा ग्रीन हाउस गैसेस के द्वारा पर्यावरण को हो रहे नुकसान पर जानकारी दी गई। सभी कर्मियों से उनके द्वारा बिजली बचाने की अपील भी की गई।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, कोक ओवन के 4 मजदूर जख्मी, टूटी हाथ-पैर की हड्‌डी

ज्ञात हो कि पीबीएस में हरित ऊर्जा के लिए किए गए प्रयासों के अंतर्गत ब्लास्ट फर्नेस 8 में एक 14 mw टीआरटी, कोक ओवन में 4 MW टरबाइन व ब्लास्ट फरनेस की गैसेस से बायलर चला एक 25 mw टरबाइन से विद्युत उत्पादन किया जा रहा है, जिससे अब तक 21 लाख टन कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन पर्यावरण में जाने से रोका गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election Last Phase Live 2024: ओडिशा-पंजाब पीछे, हिमाचल, झारखंड और UP सबसे आगे, वाराणसी में 11 बजे तक 26% पड़े वोट

वृक्षारोपण करने वालों में प्रमुख रूप से महाप्रबंधक अभय कुमार, वीएस देवांगन, पीएस खोब्रागडे, राहुल निगम, पीके मोहन, संजय अग्रवाल, एसएनएस यादव, एसआर शिंदे, सहायक महाप्रबंधक देवेंद्र यादव, सुरक्षा अधिकारी तरुण दत्ता, प्रबन्धक अंकुर राठौर, चंद्रशेखर सोम, नितेश, शंभुनाथ देशमुख तथा दीपक देवांगन, रौनक सूर्यवंशी, मूर्ति मनोज वर्मा, अनिल देशमुख आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सम्पन्न करने में त्रिभुवन साहू, डीपी चौधरी, संजीत सेन व मोहम्मद रफी का विशेष योगदान रहा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS: नाइट शिफ्ट एलाउंस समझौते की कॉपी को बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने किया आग के हवाले