- सोडेक्सो पास के नाम पर 5 प्रतिशत वसूली कर रहे दुकानदार। आयकर बचाने के लिए लिए सोडेक्सो पास से राहत कम, नुकसान ज्यादा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों और कर्मचारियों को पिछले 4 महीने से सोडेक्सो पास की राशि नहीं मिल रही है। लगातार मांग करने के बाद भी प्रबंधन सुस्त है। पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्रबंधन से पास की राशि जल्द जारी करने की मांग की है। यूनियन का कहना कि भिलाई में कई दुकानें सोडेक्सो पास लेते हैं। किंतु अक्सर यह शिकायत भी मिलती है कि जितने का सामान लिया जाता है, उस पर 5% अतिरिक्त मूल्य जोड़ दिया जाता है, जो की नियमानुसार गलत है। वहीं, कर्मचारियों का पैसा हर माह मिलने के बजाय तीन-4 माह रोकने से इसका ब्याज कौन खा रहा है?
हिंदुस्तान स्टील इम्प्लाइज यूनियन सीटू के महासचिव जेपी त्रिवेदी और सहायक सचिव धनराज इलमकर ने मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक संदीप माथुर तक आवाज पहुंचा दी है। सोडेक्सो की राशि तुरंत कर्मियों के खाते में पहुंचने की व्यवस्था कराने की मांग की गई है।
जेपी त्रिवेदी ने कहा कि विगत चार माह से कर्मियों को सोडेक्सो मील पास की राशि नहीं दी गई है। यूनियन नेताओं का कहना है कि होना तो यह चाहिए था कि हर महीने सोडेक्सो मील पास में वेतन के साथ राशि आ जाए, किन्तु ऐसा नहीं हो रहा है। कर्मचारी इस बात से परेशान हैं कि कार्मिक विभाग भी इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं कर रहा हैं।
ये खबर भी पढ़ें: खुर्सीपार रेलवे फाटक 13 से 16 अगस्त तक रहेगा बंद, इधर-ये ट्रेनें कैंसिल
हर माह सोडेक्सो की राशि भुगतान करने की करें व्यवस्था
हिंदुस्तान स्टील इम्प्लाइज यूनियन (सीटू) के उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्डी ने भिलाई प्रबंधन से कहा कि चार माह से रुके राशि को कर्मियों के सोडेक्सो मील पास में शीघ्र भुगतान व्यवस्था करने की व्यवस्ता करें। साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित करें कि सोडेक्सो मील पास की राशि हर महीने में वेतन के साथ सोडेक्सो मील पास में आ जाए।
आयकर में छूट प्राप्त करने के लिए कार्मिक लेते हैं सोडेक्सो
डीवीएस रेड्डी ने कहा कि कर्मियों ने आयकर में छूट प्राप्त करने के लिए पर्क्स के प्रावधानों के तहत सोडेक्सो का विकल्प चुना था। किंतु कर्मियों को सोडेक्सो का लाभ देने के लिए प्रबंधन जिस भी कंपनी से अनुबंध करता है, वह तीन माह में एक बार सोडेक्सो की राशि सोडेक्सो मील पास में डालता है, जो सभी कर्मियों पर गणना करने पर यह राशि करोड़ों में होती है, जिसे हर महीने राशि को सोडेक्सो मील पास में भेज देना चाहिए।