
- “रेल वेल्डिंग मशीन एवं उसकी कार्य प्रणाली” पर प्रस्तुति दी गई और वेल्डिंग के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel plant) के रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल (आरएसएम) के सभागार में “नि:श्रेयस” प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (एएंडडी) रवि शंकर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। नि:श्रेयस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (आर.एस.एम एवं आर.टी.एस) टी दस्तिदार के मार्गदर्शन में किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल सामूहिक में नई प्रौद्योगिकी के प्रति जानकारी में वृद्धि करना है, ताकि उपकरणों का सही संचालन और मेंटेनेंस सुनिश्चित किया जा सके। कार्यक्रम के अंतर्गत कार्मिक विशेष को एक विषय चुनकर उस पर अध्ययन करने और सत्र में अपनी जानकारी साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
मुख्य अतिथि रवि शंकर ने इस प्रयास की सराहना की और ऐसे मंचों के महत्व को रेखांकित किया, जो सीखने और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे अपने कार्यों में प्राप्त अंतर्दृष्टि को सक्रिय रूप से लागू करें।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Big News: एक मुश्त संपत्तिकर जमा करने पर 6.25% छूट, वरना 18% सरचार्ज
मुख्य महाप्रबंधक (आर.एस.एम एवं आर.टी.एस) टी दस्तिदार ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह कार्यक्रम संयंत्र में स्थापित उपकरणों के संचालन और उनके अनुभवों का आदान-प्रदान करने का एक दुर्लभ अवसर है। इससे प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण मशीनरी की मूल तकनीकियां और कार्यक्षमता को समझने में मदद मिलेगी तथा विभागों के बीच सहयोग और सामंजस्य को प्रोत्साहन प्राप्त होगा| साथ ही नि:श्रेयस कार्यक्रम संचालन में सुधार करने की दिशा में भी प्रेरणादायी सिद्ध होगा।
कार्यक्रम के दौरान जूनियर इंजीनियर एसोसिएट पुरुषोत्तम कश्यप ने “रेल वेल्डिंग मशीन एवं उसकी कार्य प्रणाली” पर एक उत्कृष्ट प्रस्तुति दी और वेल्डिंग के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर आरएसएम विभाग के वरिष्ट अधिकारी महाप्रबंधक (आरएसएम) सुधीर सोरते, प्रशांत लाखे, नितिन खरे, विनय कुमार, आरके राजधर, धुर्जाति सिन्हा, सहायक महाप्रबंधक (आरएसएम) जीपी सोनी, वरिष्ट प्रबंधक (आरएसएम) मोनीषा मिश्रा और उप प्रबंधक (आरएसएम) बलराम रथ तथा आटोमेशन एंड डिजिटलाईजेशन विभाग के सहायक प्रबंधक द्वय अर्चित रावत व प्रशांत दवे भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक अभिलाष गुप्ता ने किया।
ये खबर भी पढ़ें: Operation Sindoor: तिरंगा थामे सड़क पर निकल पड़े सीएम साय संग मंत्री-विधायक, सांसद
कार्यक्रम की सफलतापूर्वक सम्पन्न करने में उप महाप्रबंधक अभिलाष गुप्ता, वरिष्ट प्रबंधक अवनीश मिश्रा और जूनियर इंजीनियर एसोसिएट पुरुषोत्तम कश्यप का महत्वपूर्ण योगदान रहा।