- इंटक प्रतिनिधिमंडल की टाउनशिप सीजीएम के साथ हुई।
- इंटक ने कहा जल्द शुरू करें सब्जेक्ट टू वेकेशन स्कीम।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक के प्रतिनिधिमंडल की टाउनशिप के मुख्य महाप्रबंधक उत्पल दत्ता के साथ बैठक हुई। इंटक ने सब्जेक्ट टू वेकेशन स्कीम जल्द शुरू करने, 650 स्क्वायर फीट तक के क्वार्टर को लाइसेंस पर देने, वेलकम स्कीम के तहत क्वार्टर के बाहरी हिस्से की भी पुताई करने एवं जल्द टारफेल्टिंग शुरू करने की मांग की।
ये खबर भी पढ़ें: भारत में टाइगर की आबादी बढ़ी, सरकार ने लोकसभा में पेश की रिपोर्ट
मुख्य महाप्रबंधक ने कहा की सब्जेक्ट टू वेकेशन स्कीम बंद करने का निर्णय उच्च प्रबंधन द्वारा गठित कमेटी द्वारा लिया गया है। लेकिन यूनियन की मांग को हम शीर्ष प्रबंधन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने बड़े क्वार्टरों का लाइसेंस स्कीम जल शुरू होने का आश्वासन दिया।
इंटक प्रतिनिधि मंडल ने टाउनशिप के मुख्य महाप्रबंधक से कहा कि सब्जेक्ट टू वेकेशन स्कीम बंद करने से कर्मचारी एवं प्रबंधन दोनों का नुकसान है। जहां कर्मचारियों को अतिरिक्त निर्माण के बदले कुछ राशि मिल जाया करती थी, वहीं प्रबंधन को यह फायदा होता था कि उसे वेलकम स्कीम पर 60-70 हजार रुपए नहीं खर्च करने पड़ते थे।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी कोक ओवन: कर्मचारियों को मिला कर्म शिरोमणि अवॉर्ड
लेकिन इस स्कीम के बंद होने से दोनों को नुकसान होगा। साथ ही क्वार्टर खाली होते ही इस पर अवैध कब्जे बढ़ेंगे और उसके बाद यदि अवैध कब्जो को खाली कराया जाता है तो कब्जेधारी उसमें और अधिक तोड़फोड़ करके क्वार्टर खाली करता है।
इन समस्याओं को देखते हुए जल्द से जल्द सब्जेक्ट टू वेकेशन शुरू किया जाए।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी ने दिलाई शपथ, 58 अधिकारियों को दिया मंत्र
जल्द दिया जाएगा बड़े क्वार्टर लाइसेंस स्कीम में
इंटक प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हम लंबे समय से यह मांग करते रहे हैं कि टाउनशिप को अवैध कब्जों से बचाने के लिए 650 स्क्वायर फीट तक के क्वार्टर को लाइसेंस स्कीम के तहत दिया जाएl मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि यूनियनों के सुझाव एवं मांगों को देखते हुए जल्द ही बड़े क्वार्टरों के लिए भी लाइसेंस स्कीम लाई जाएगी।
जल्द शुरू करें क्वार्टर में टारफेल्टिंग
इंटक प्रतिनिधिमंडल ने जल्द से जल्द क्वार्टर में टारफेल्टिंग शुरू करने की मांग की जिस पर मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि एनबीसीसी के साथ एग्रीमेंट हुआ था। अब हम जल्द तारफेल्टिंग का काम शुरू करेंगे और हमारा टारगेट यह है कि ज्यादा से ज्यादा शिकायतों का हम निवारण कर सके।
वेलकम स्कीम में क्वार्टरों को बाहर से भी पुताई किया जाए
इंटक प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि वेलकम स्कीम में क्वार्टरों को अंदर से तो पुताई करते हैं लेकिन बाहर से पुताई नहीं करते हैं। साथ ही कोर्टयार्ड की भी पुताई नहीं करते हैं। इस तरह से अधूरा ही काम होता है। प्रबंधन इन क्वार्टरों को बाहर से भी पुताई करें, जिस पर मुख्य महाप्रबंधक ने इंटक प्रतिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जल्द ही हम क्वार्टर की बाहर से भी पुताई करेंगे।
चौराहे पर खोदे गए गड्ढे जल्द भरें
इंटक प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि टाउनशिप के सभी चौराहों पर केबल डालने के लिए गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं। इसे जल्द से जल्द भर जाए नहीं तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। टाउनशिप प्रबंधन ने कहा कि यह गड्ढे पुलिस प्रशासन द्वारा खोदे गए हैं। लेकिन हम जल्द ही पूरे गड्ढे को भरेंगे। कुछ चौराहों पर गड्ढे भरने का काम हुआ है, लेकिन जल्दी पूरे चौराहों पर गड्ढे भरे जाएंगे।
अधिकारी एवं कर्मचारी के क्वार्टर मेंटेनेंस के बजट में भेदभाव ना करें
इंटक ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि जिस जोन में अधिकारियों के क्वार्टर आते हैं। वहां ज्यादा बजट दिया जाता है। जिस जोन में कर्मचारियों के क्वार्टर आते हैं, वहां बजट की तंगी रहती है। ऐसा भेदभाव ना किया जाए। इस पर टाउनशिप प्रबंधन ने कहा कि अभी आरसीसी के तहत काम होंगे और किसी भी तरह के बजट की कमी नहीं आएगी।
टाउनशिप में मैनपावर की कमी को जल्द दूर किया जाए
इंटक प्रतिनिधि मंडल ने टाउनशिप के सिविल एवं इलेक्ट्रिकल सेक्सन में मैनपावर की कमी का मुद्दा उठाते हुए यहां मैनपॉवर बढ़ाने की मांग की।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plat में पतिजी क्या करते हैं काम, देखने पहुंचीं पत्नी जी
बैठक में महाप्रबंधक विष्णु पाठक, इंटक यूनियन से महासचिव वंश बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पूरण वर्मा, वरिष्ठ सचिव ज्ञानेंद्र पांडेय, सचिव प्रकाश माहले उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के महिला-पुरुष कर्मचारी-अधिकारी आइए बैडमिंटन खेलने, मिलेगी ट्रॉफी