- भिलाई स्टील प्लांट ने गार्ड्स लगा दिए गए है। सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। इंफोसमेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) ने सिविक सेंटर (Civic Center) स्थित मेले पर ताला लगा दिया है। समय सीमा बीतने के बाद बिना अनुमति मेला लगाने के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
नागपुर के सुभाष सबरवाल ने सिविक सेंटर (Civic Center) में फिस टनल शो, रोबोटिक एनिमल शो, हैडलूम फेयर, फूड फेस्टिवल, अप्पू घर फन फेयर लगाया है। 2 रुपए प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से 39 हजार स्क्वायर एरिया को लिया था।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी अधिकारियों की पत्नी पहुंचीं भिलाई स्टील प्लांट, ये क्या हो गया श्रीमान
47 लाख रुपए जमा किया था। लेकिन, यह अनुमति 15 अक्टूबर से 17 नवंबर तक के लिए थी। समय बीतने के बाद मेला संचालक ने इसको आगे बढ़ाने के लिए अनुमति नहीं लिया। न ही भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) को शुल्क अदा किया। बीएसपी ने इलेक्ट्रिक कनेक्शन काट दिया था।
इसके बावजूद मेला संचालक ने जेनरेटर लगाकर कारोबार शुरू कर दिया था। जानकारी लगते ही बीएसपी के इंफोसमेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) ने मंगलवार शाम को मेला स्थल पर घेराबंदी कर दी। रास्ते को बंद कर दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप: सेक्टर एरिया में 23 नवंबर तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद, जानिए समय
लाउड स्पीकर से सूचना प्रसारित की गई कि यहां से सभी लोग बाहर निकल जाएं। बीएसपी का कहना है कि अगर , शुल्क जमा नहीं किया गया तो बुधवार को मजिस्ट्रेट की निगरानी में सील कर दिया जाएगा।
सिविक सेंटर स्थित वेल्ड्स ग्राउंड में आयोजित मेले को इंफोसमेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) द्वारा रिवेन्यू नहीं जमा करने पर बंद किया गया। गार्ड्स लगा दिए गए है। सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं, संचालक की ओर से यह दावा किया गया है कि बुधवार को शुल्क जमा कर दिया जाएगा। फिलहाल, बीएसपी की टीम वापस लौट गई है।