Suchnaji

कब्जेदारों की सल्तनत उखाड़ने में भिलाई स्टील प्लांट का दबदबा, सीखने-समझने आया SAIL Rourkela Steel Plant

कब्जेदारों की सल्तनत उखाड़ने में भिलाई स्टील प्लांट का दबदबा, सीखने-समझने आया SAIL Rourkela Steel Plant
  • भिलाई टाउनशिन की तर्ज पर आरएसपी टाउनशिप में भी अभियान की तैयारी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) के मुखिया केके यादव ने वाकई कब्जेदारों की सल्तनत हिला दी है। बीएसपी (BSP) का नाम सेल (SAIL) के हर प्लांट में इस वक्त सुर्खियों में है। अतिक्रमण विरोधी अभियान का तरीका सीखने और समझने के लिए राउरकेला स्टील प्लांट की टीम भी भिलाई पहुंची।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: जूनियर आफिसर पात्रता और कॅरियर ग्रोथ पर बोकारो स्टील प्लांट में महामंथन

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel plant) के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के इंफोर्समेंट टीम (Enforcement Team) के साथ राउरकेला इस्पात संयंत्र इंफोर्समेंट (Rourkela Steel plant Enforcement) टीम ने दो घंटे का इंटरेक्शन सेशन रखा था। इस इंटरेक्शन सेशन में, सभी अधिकारियों और इंस्पेक्टर्स सहित इन्फोर्समेंट विभाग द्वारा की जाने वाली विभिन्न कार्यवाही जैसे- फंक्शनिंग कैसे की जाती है, क्या-क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है, इस दौरान क्या परेशानियां आती है, कार्यवाही को और आसान तथा बेहतर विधि से कैसे किया जा सकता है, स्टेट कोर्ट व प्रशासनिक सहयोग के साथ विभिन्न प्रकार के शिकायतों तथा अवैध कब्जा के विविध विषयों पर चर्चा की गई।

ये खबर भी पढ़ें: मैत्रीबाग में SAIL BSP और क्रेडा बना रहा 200 KWP का सोलर पावर प्लांट, भूमिपूजन

राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel plant) के सहयोगियों के साथ भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के इंफोर्समेंट अनुभाग द्वारा, अवैध कब्जा मुक्ति हेतु अपनाई जा रही पद्धतियों पर प्रकाश डाला गया और इस पर चर्चा की गई।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र से बड़ी खबर: कार्मिकों की मेहनत से मिला यह राष्ट्रीय पुरस्कार

राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel plant) की इंफोर्समेंट टीम को खाली कराए गए अवैध कब्जे का साइट विजिट कराया गया। विज़िट के दौरान राउरकेला इंफोर्समेंट टीम को विभिन्न सेक्टरों, कैंप, खुर्सीपार, महमरा दुर्ग, नेवई, सिविक सेंटर, सेक्टर-06 इत्यादि दिखाया गया।

ये खबर भी पढ़ें: शशि शेखर मोहंती को नेशनल मेटलर्जिस्ट लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, SAIL Bhilai Steel Plant से रहा नाता

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117