Bhilai Township के व्यापारी भड़के: छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व नियमों की धज्जियां उड़ा रहा Bhilai Steel Plant, मुख्यमंत्री से शिकायत

Bhilai Township Businessmen: Bhilai Steel Plant is violating the revenue rules of Chhattisgarh Government, complaint to Chief Minister
भिलाई स्टील सिटी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के आह्वान पर सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक इंडियन कॉफी हाउस सेक्टर 10 हुई ।
  • धार्मिक और शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक।
  • सांसद विजय बघेल के जरिए सेल प्रबंधन पर दबाव की कोशिश।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील सिटी चेंबर (Steel City Chamber) के पदाधिकारियों की बैठक जगन्नाथ मंदिर समिति सेक्टर 4, गुजराती समाज भिलाई, कालीबाड़ी सेक्टर 6 भिलाई मस्जिद ट्रस्ट भिलाई, दिगंबर जैन खंडेलवाल भवन सेक्टर 6, सिंधु ब्रादर मंडल सेक्टर 4, फ्रंटियर भवन भिलाई, विवेकानंद विद्यापीठ सेक्टर 2, केरला समाजम दुर्ग- भिलाई के प्रतिनिधि सहित हुई।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर-कोरबा में दौड़ेगी 240 ई-बस, ये तैयारी

बैठक में लीज नवीनीकरण प्रकरण विषय पर चेंबर अध्यक्ष ने प्रकाश डालते हुए बताया कि विजय बघेल सांसद दुर्ग के मार्गदर्शन में प्रयास जारी है। उपरोक्त संदर्भ में भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा भेजे जाने वाले पत्रों को निरस्त करवाने यथोचित प्रयास किया जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया न्यूज: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने दिखाया बड़ा दिल, ब्लड सेंटर को दी 169.26 लाख की सौगात

अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन ने भी कलेक्टर दुर्ग की उपस्थिति में सांसद को जानकारी में बताया है कि भारतीय इस्पात प्राधिकरण स्तर पर इस दिशा में प्रयास किया जा रहे हैं। हो सकता है दो-तीन महीने में कोई नए निर्णय आए। सांसद ने स्पष्ट कहा है कि जब तक कोई सम्मानजनक फैसला न आ जाए तब तक ऐसे पत्रों को रोका जाना चाहिए, जिससे शहर में अशांति का वातावरण निर्मित न हो।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: एक्स सर्विसमैन बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी की मौत, पोस्टमार्टम पर विवाद

ज्ञानचंद जैन ने एवं रामकुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से सामाजिक संस्थाओं से अनुरोध किया है कि एकजुट रहे और अपनी-अपनी संस्थाओं की बैठक लेकर सदस्यों को जानकारी दी जाए और उन्हें एकजुट किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम-हायर पेंशन चाहिए तो भेजिए EPFO, श्रम मंत्री, PMO को लेटर, ये है फॉर्मेट

चेंबर के ज्ञानचंद जैन बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र विशेष कर नगर सेवा विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली जनहित में नहीं है, उनके द्वारा अनावश्यक शहर वस्तु को परेशान किया जा रहा है, जो दुखद एवं निंदनीय नहीं है ।

ये खबर भी पढ़ें: CG Big News: सीएमएआई के साथ एमओयू साइन, देश का नया टेक्सटाइल हब बनेगा छत्तीसगढ़

संगठन के द्वारा भी प्रत्येक क्षेत्र में व्यापारियों को एकजुट करते हुए बैठकों का आयोजन किया जा रहा है और जब कभी जैसा भी सांसद का निर्देश होगा। कोई बड़ा कदम भी उठाया जा सकता है। हम सभी को एकजुट करना है। एक दूसरे को तोड़ने की साजिश भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन करेगा। ऐसी स्थिति में हम सब लोगों को सावधानीपूर्वक कदम उठाने होंगे एवं गुमराह करने वाले तत्वों को उसी भाषा में जवाब देना होगा।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल को मिली नई सौगात, डीआइसी ने काटा फीता

ज्ञानचंद जैन ने बताया कि अप्रैल माह में जिन व्यापारियों को या संस्थाओं को भिलाई इस्पात संयंत्र ने भारतीय इस्पात प्राधिकरण द्वारा एचडीएफसी से कराए गए सर्वे के आधार पर नए दरों का इजहार किया है, उन दरों को किसी भी स्थिति में स्वीकार किया जाना संभव नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: संविधान बचाओ रैली-सम्मेलन: पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचे भिलाई बौद्ध विहार, लिया तैयारियों का जायजा

उपरोक्त संदर्भ में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) ने छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व नियमों की धज्जियां उड़ा दी है। शिकायत दुर्ग सांसद विजय बघेल के माध्यम से मुख्यमंत्री से भी की जा रही है और गंभीर आपत्ति दर्ज कराई गई है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL News: सभी प्लांट के सेफ्टी & फायर सर्विस प्रमुखों का भिलाई स्टील प्लांट में जमावड़ा, पढ़ें डिटेल

स्टील सिटी चैंबर ने भी जिन व्यापारियों को पत्र भेजा है, उनका आधार बनाकर नगर सेवा विभाग एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी के कार्यालय में चेंबर द्वारा विरोध दर्ज करने संबंधी पत्र भी भेजा है।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: न्यू प्लेट मिल का नया कमाल, प्रोडक्शन का आंकड़ा पार

पत्र में निर्धारित दरों को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की गई है और कहा गया है कि जब तक उच्च स्तरीय कोई नई दिशा निर्देश न आ जाए तब तक ऐसे पत्रों पर भिलाई इस्पात संयंत्र ऐसे पत्रों पर रोक लगाएं। यदि रोक नहीं लगता है तो सामूहिक होली पत्रों की जलाई जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: प्रेम प्रकाश पांडेय का बड़ा बयान, स्टील कारोबारी की मौत से बड़ा झटका