- सभी पंजीकृत संस्था संगठनों को अवगत कराकर आगामी कार्य योजना पर चर्चा की जाएगी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) के व्यापारियों और भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन (Bhilai Steel Plant Management) के बीच खींचतान अब भी जारी है। लीज नवीनीकरण आदि विषयों के लेकर विवाद बना हुआ है। कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बावजूद दुकानों की नाप-जोख करने को लेकर नाराजगी जाहिर की गई है।
मौजूदा घटनाक्रम को लेकर 29 सितंबर की शाम 4:00 बजे होटल संतुष्टि सेक्टर 10 मार्केट में व्यापारियों की बैठक होने जा रही है। सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक एवं व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक होगी। बैठक में सभी संस्थाओं की कार्य समिति के पदाधिकारी विशेष कर अध्यक्ष महासचिव कोषाध्यक्ष एवं कार्य समिति के सदस्य विशेष रूप से आमंत्रित हैं।



भिलाई स्टील सिटी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स (Bhilai Steel City Chamber of Commerce) के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन का कहना है कि बीएसपी मार्केट मरोदा (BSP Market Maroda) की कई दुकानों के प्रकरण उच्च न्यायालय बिलासपुर में स्वीकार कर लिए गए हैं और बीएसपी से जवाब तलब हुआ है। बावजूद बीएसपी की टीम दुकानों में नाप जोख करने पहुंची थी।
दुकानदारों ने स्टील सिटी चेंबर (Steel City Chamber) के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन को सूचित किया था। मौके पर पहुंचे अधिकारियों को नाप-जोख बंद करके वापस जाने की बात कही गई थी। अधिकारी वहां अपने उच्च अधिकारियों का निर्देश देकर नापने की बात कर रहे थे। पुनः ज्ञानचंद जैन ने निवेदन किया कि आप लौट जाइए किसी घटना दुर्घटना को जन्म देने की कोशिश मत करिए। अधिकारी व्यापारियों के निर्देश के बाद लौट गए।
ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: सीआरएम-III ने 11 घंटे में 42 वैगन डिस्पैच का बनाया नया रिकॉर्ड