- आयन मिश्रा की इस ऐतिहासिक सफलता से न केवल उनके परिवार को गर्व है, बल्कि छत्तीसगढ़ और भिलाई को भी एक नई पहचान मिली है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। डीपीएस भिलाई (DPS Bhilai) के 12 वर्षीय छात्र आयन मिश्रा ने छत्तीसगढ़ राज्य का गौरव बढ़ाते हुए राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) देहरादून में 8वीं कक्षा में प्रवेश के लिए आयोजित तीन स्तरीय कठिन चयन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार किया।
इस प्रतिष्ठित संस्थान में छत्तीसगढ़ राज्य के लिए केवल एक सीट निर्धारित थी, जिसके लिए राज्यभर से कुल 80 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा तीन चरणों में आयोजित हुई थी। लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, मेडिकल परीक्षण के तीनों चरणों में आयन मिश्रा ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चयन हासिल किया।
ये खबर भी पढ़ें: BSL में दो नए सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीन का ऑपरेशन शुरू, बढ़ेगा प्रोडक्शन
इस उल्लेखनीय उपलब्धि का श्रेय उनके माता-पिता को भी जाता है। उनकी माता किरण मिश्रा और पिता आनंद कुमार मिश्रा (जो भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त हैं) ने उन्हें देशसेवा की प्रेरणा दी और निरंतर मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान किया।
ये खबर भी पढ़ें: इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे 2025 पर बीजीएच में कर्मचारियों-अधिकारियों ने किया रक्तदान
वर्तमान में आयन मिश्रा H.N. 96, मैत्री बिहार, भिलाई में अपने माता-पिता, बड़े पिता, बड़ी मां, दादी, बहन और भाई के साथ रहते हैं। आयन मिश्रा की इस ऐतिहासिक सफलता से न केवल उनके परिवार को गर्व है, बल्कि छत्तीसगढ़ और भिलाई को भी एक नई पहचान मिली है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप के कब्जेदारों पर पुलिस संग टूट पड़ा भिलाई स्टील प्लांट, पढ़ें डिटेल