Suchnaji

Big Breaking: छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में पकड़ाए नक्सली, इस घटना में थे शामिल

Big Breaking: छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में पकड़ाए नक्सली, इस घटना में थे शामिल
  • दो अन्य नाबालिग नक्सलियों को बाल सम्प्रेषण सुधार गृह स्थानांतरित कर दिया गया हैं।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश के बस्तर में बड़ी संख्या में नक्सलियों को दबोच लिया गया है। यहां सुरक्षा बलों (Security Forces) के हाथ बड़ी सफलता लगी है। बस्तर अंचल के अंतर्गत आने वाले जिले से लगभग एक दर्जन नक्सल वादियों को पकड़ लिया गया हैं।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Steel News: SAIL BSP, RINL, Tata, JSW, बीएसएल, डीएसपी, ISP, RSP, RDCIS ने मिलकर लिया यह फैसला

जानकारी के अनुसार दक्षिण बस्तर दंतेवाडा जिले (South Bastar Dantewada District) के भांसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी आगजनी की घटना में शामिल नौ नक्सलियों को पुलिस ने पकड़ लिया गया है। यहां बालक समेत (नाबालिग) कुल 09 नक्सलवादियों को घेरने में पुलिस के हाथ सफलता लगी हैं। पकड़े गए नक्सलवादियों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Friendship Cup 2023 T-20 Cricket Tournament: मध्य प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ को पहले मैच में हराया

सूत्रों की मानें तो पूछताछ के आधार पर कई खुलासे होने की बात कही जा रही हैं। पुलिस तमाम खुलासों पर शीघ्र और ताबड़तोड कार्रवाई करेगी।
आपको बता दें कि दक्षिणी बस्तर दंतेवाड़ा जिले के भैरमगढ़ एरिया कमेटी LOS कमांडर (Bhairamgarh Area Committee LOS Commander) सोनू के साथ करीब 30 नक्सलवादियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना को अंजाम देने के बाद सारे नक्सलवादी मुंडेर के घने जंगलों की ओर भागने में सफल हुए थे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: हार्ट-अटैक के संकेतों, छाती पर दबाव, रेस्क्यू ब्रीद का तरीका सीखा कर्मचारियों-अधिकारियों ने

गौरतलब हैं कि गिरफ्तार किए गए नक्सलियों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही हैं, जिसके बाद कई अन्य मामलों में बड़े खुलासे होने की उम्मीद की जा रही हैं। पकड़े गए 07 नक्सलियों को पुलिस ने जेल भेज दिया गया हैं। जबकि दो अन्य नाबालिग नक्सलियों को बाल सम्प्रेषण सुधार गृह स्थानांतरित कर दिया गया हैं।