प्नधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा-राजकोट में आग की त्रासदी ने हम सभी को दुखी किया है।
RahulGandhi ने एक्स पर लिखा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वो राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव सहायता करें।
सूचनाजी न्यूज, राजकोट। Gujarat Rajkot Game Zone Fire Accident: इस वक्त गुजरात से बड़ी खबर आ रही है। राज्य के राजकोट में भीषण आगजनी में 25 से ज्यादा मौतों की खबर आ रही है। आग से शव इतने जल चुके है कि मृतकों की पहचान कर पाने में मुश्किल हो रही है। यहां दमकल की कई गाड़ियां पहुंच चुकी है।
दमकल कर्मी आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे है। कई हताहतों को बचाने की जद्दोजहद जारी है। राजकोट स्थित TRP मॉल के गेमिंग जोन में भयंकर आग लग गई। यहां से अब तक 25 शवों को बरामद कर लिया गया है। आग इतनी भीषण थी कि शवों को पहचानने में काफी परेशानी हो रही है। इस गेमिंग जोन के संचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
इस मामले में फिलहाल गंभीर रूप से घायल 22 लोगों को हॉस्पिटल में रेफर कर जरूरी उपचार के लिए भेज दिया गया है। सूत्रों की मानें तो गेमिंग जोन बगैर फायर सेफ्टी के ही संचालित हो रहा था।
गुजरात के राजकोट में बड़ा अग्निकांड हो गया। इस मामले में यहां के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने कहा है कि ‘पुलिस कार्रवाई की जा रही है। इस दु:खद घटना पर पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यहां के मालिक और मैनेजर को हिरासत में ले लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। आगे फायर सेफ्टी वालों की जो रिपोर्ट आएगी और पुलिस जांच में जो स्पष्ट हो पाएगा उसके आधार पर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए न करने के पीछे का खुला राज
पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
प्नधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा-राजकोट में आग की त्रासदी ने हम सभी को दुखी किया है। थोड़ी देर पहले उनके साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल ने मुझे प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में बताया।
RahulGandhi ने एक्स पर लिखा-राजकोट, गुजरात में एक मॉल के गेमिंग ज़ोन में लगी भयंकर आग से मासूम बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार बहुत ही पीड़ादायक है। सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वो राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव सहायता करें। और, गुजरात सरकार एवं प्रशासन से अपेक्षा है कि वो इस घटना की विस्तृत और निष्पक्ष जांच कर सभी शोकसंतप्त परिवारों को शीघ्र न्याय दिलवाएं।
नवीन पटनायक: गुजरात के राजकोट में एक गेमिंग जोन में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
फायर स्टेशन अधिकारी ने ये कहा…
टीआरपी गेम जोन में आग लगने की घटना पर फायर स्टेशन अधिकारी आरए जोबन कहते हैं, “हम सटीक संख्या के बारे में कुछ नहीं कह सकते… हम दोनों तरफ से शव नीचे ला रहे हैं… तलाशी अभियान जारी है…।”