सूचनाजी न्यूज़, बोकारो। Steel Authority of India के बोकारो स्टील प्लांट (BOkaro Steel Plant) से बड़ी खबर है। बोकारो टाउनशिप में दुकान, संस्थान और अलग-अलग तरह के कारोबार करने वालों पर जुर्माना की कार्रवाई की जा रही है । जिस ट्रेड में लाइसेंस लिया गया पर, वहां कुछ और ही कारोबार किया जा रहा है। ऐसे लोगों पर बीएसएल प्रबंधन सीधी कार्रवाई करते हुए रेगुलराइजेशन का मौका दिया है।
इससे बोकारो स्टील प्लांट मैनेजमेंट (Bokaro Steel plant Management) रेवेन्यू जेनरेट करेगा। आर्थिक रूप से मैनेजमेंट को सीधा फायदा होने जा रहा है।
सेल/बीएसएल की पहल पर नीति में बदलाव किया गया है। यानी व्यापार को प्रतिबंधित व्यापार में बदला गया है। प्रबन्धन अब प्रतिबंधित व्यापार को नियमित करने जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: बार एंड राड मिल में सुरक्षा का पाठ ‘घर से घर तक’
प्रबंधन को शहर के बेहतर अस्तित्व के लिए काफी राजस्व भी मिलेगा। चूंकि बीएसएल का प्रबंधन शहर के विकास और बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण के लिए शहर के क्षेत्र में भारी मात्रा में धन खर्च कर रहा है। भूमि और भवन के मूल्य का 2% प्रशासनिक शुल्क और भूमि और भवन का 1% जुर्माना अगर व्यापार 2 महीने के भीतर पंजीकृत किया जाता है।
सेल में यह पहली नीति है, जो राजस्व उत्पन्न करेगी।
बोकारो में टीडीएसी और वरिष्ठ अधिकारियों की कई दौर की बैठक के बाद एक नीति तैयार की गई है।
इस नीति से शहर के मृत बाजार को बढ़ावा मिलेगा और उसे बढ़ावा मिलेगा।
इससे प्लॉट धारकों को बाजार में निर्भीक और स्वतंत्र रूप से काम करने में सुविधा होगी।
प्लॉट धारक नए मामलों में भी बेहतर व्यापार के लिए अपने व्यापार पर शुल्क लगा सकते हैं।
शहर में करीब 300 मामले हैं, उन्हें बड़ी राहत मिलेगी और वे अपने व्यापार को नियमित कर सकते हैं