- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) के दौरान प्रयागराज जाने वाले रेल यात्रियों की मांग को ध्यान रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा रद्द की गई सारनाथ एक्सप्रेस का किया पुन: परिचालन किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Updates: टॉप लूज़र में शामिल है Adani Enterprises और Adani Ports
महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेन में होने वाली अतिरिक्त भीड़ के नियंत्रण के लिए रेल यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। जो रायगढ़, बिलासपुर एवं दुर्ग स्टेशनों से चलायी जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कला मंदिर में छत्तीसगढ़ के गायकों ने गीतों से शमां बांधी
इसी कड़ी में दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को 2 दिसम्बर से 27 फरवरी के बीच पूर्व में ही इस गाड़ी को कोहरे की अग्रिम आशंका के कारण कुछ तिथियों में रद्द किया गया था।
प्रयागराज महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाले रेल यात्रियों की मांग को ध्यान रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा रद्द की गयी सारनाथ एक्सप्रेस को 17 दिसम्बर 2024 से पुन: नियमित परिचालन शुरू किया जा रहा है।