Big News: कैंसिल छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 17 दिसंबर से चलती रहेगी, कुंभ मेला में पहुंचना आसान

Big News: Canceled Chhapra-Durg Sarnath Express will continue to run from December 17, easy to reach Kumbh Mela
रेल प्रशासन के द्वारा रद्द की गई सारनाथ एक्सप्रेस को 17 दिसम्बर 2024 से पुन: नियमित परिचालन शुरू किया जा रहा है।
  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) के दौरान प्रयागराज जाने वाले रेल यात्रियों की मांग को ध्यान रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा रद्द की गई सारनाथ एक्सप्रेस का किया पुन: परिचालन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Updates: टॉप लूज़र में शामिल है Adani Enterprises और Adani Ports

महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेन में होने वाली अतिरिक्त भीड़ के नियंत्रण के लिए रेल यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। जो रायगढ़, बिलासपुर एवं दुर्ग स्टेशनों से चलायी जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कला मंदिर में छत्तीसगढ़ के गायकों ने गीतों से शमां बांधी

इसी कड़ी में दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को 2 दिसम्बर से 27 फरवरी के बीच पूर्व में ही इस गाड़ी को कोहरे की अग्रिम आशंका के कारण कुछ तिथियों में रद्द किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी-कर्मचारी उतरे बैडमिंटन कोर्ट पर, महिलाओं का दबदबा, पढ़िए रिजल्ट

प्रयागराज महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाने वाले रेल यात्रियों की मांग को ध्यान रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा रद्द की गयी सारनाथ एक्सप्रेस को 17 दिसम्बर 2024 से पुन: नियमित परिचालन शुरू किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Digital Arrest Fraud: डिजिटल गिरफ्तारी धोखाधड़ी रोकने 6.69 लाख सिम कार्ड, 1,32,000 IMEI ब्लॉक