Suchnaji

बड़ी खबर : बलौदाबाजार मामले में MLA देवेन्द्र यादव सहित अन्य गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने की गवर्नर से मुलाकात

बड़ी खबर : बलौदाबाजार मामले में MLA देवेन्द्र यादव सहित अन्य गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने की गवर्नर से मुलाकात

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। बलौदाबाजार आगजनी और हिंसक मामले और लचर कानून व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार पर ध्यानाकर्षण कराने के लिए कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (CG PCC) दीपक बैज की लीडरशिप में राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12879/127

ये खबर भी पढ़ें: स्टील सेक्टर के सार्वजनिक उपक्रमों को रणनीतिक क्षेत्र में रखने एवं विलय के लिए NCOA का प्रपोजल

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि सरकार की अकर्मण्यता के कारण छत्तीसगढ़ की कानून-व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। अपनी नाकामी को छिपाने निरंतर सरकार प्रशासन का दुरुपयोग कर विपक्षी पार्टी को निशाना बना रही हैं। इस संबंध में अनेक बिंदुओं पर कार्यवाही करने के लिए आपका ध्यानाकार्षण कराना चाहते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: आधुनिक तीर्थ की रक्षा के लिए सड़क पर उतरी जनता, संयंत्र की बिक्री रोकने आर पार की लड़ाई लड़ रहे यूनियन नेता ‌

उल्लेख किया गया कि बलौदाबाजार जिले में जैतखाम को काटे जाने के मामले में सतनामी समाज को आज तक न्याय नहीं मिला। यह अत्यंत गंभीर विषय हैं। कलेक्टोरेट परिसर में आगजनी की भयावह घटना घोर प्रशासनिक चूक और सरकार की उदासीनता का नतीजा था।

ये खबर भी पढ़ें: आज राधा अष्टमी, भिलाई के अक्षय पात्र में भव्य, दिव्य और नव्य महोत्सव की तैयारी पूरी

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि कांग्रेस के विधायक (MLA) देवेंद्र यादव, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे, NSUI के विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा एवं अन्य कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं के विरुद्ध बगैर किसी साक्ष्य विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर द्वेषपूर्वक जेल भेज दिया गया, जिसके बाद पुलिस द्वारा न ही कार्यवाही आगे बढ़ाई गई और न ही आज पर्यन्त कांग्रेसजनों व सतनामी समाज के गिरफ्तार किए गए लोगों का चालान पेश किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : शिवनाथ नदी में बाढ़ की प्रमुख वजह, बारिश से कहीं ज्यादा इस कारण बढ़ रहा जलस्तर

जबकि सभा स्थल पर दोनों राजनीतिक पार्टियों सहित सतनामी समाज के नेता मौजूद थे, मगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) समर्थित PHE ठेकेदार और BJP के बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष सनम जांगड़े व अन्य भाजपा पदाधिकारी, नेताओं की भूमिका संदिग्ध रही है। जैतखाम को काटे जाने को लेकर, सभा स्थल में भोजन व्यवस्था, टेंट व्यवस्था इनके द्वारा की गई थी। मगर पुलिस द्वारा अब तक इस दिशा को दबाए रखने का कार्य किया गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें: BIG BREAKING : शिवनाथ में बाढ़, Durg City तक पहुंचा नदी पानी

दूसरी ओर सरकार द्वारा हर मसले को राजनीतिक शक्ल देने और अपनी कमजोरी दबाने के लिए कांग्रेसजनों पर द्वेषपूर्वक कार्यवाही करने के लिए फर्जी FIR दर्ज किए जा रही है। राज्यपाल से अनुरोध किया गया कि उक्त मुद्दें पर कांग्रेस पार्टी आपका ध्यान आकर्षित कराते हुए निर्दोषों की निःशर्त रिहाई और राज्य की बदहाल कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की गई। साथ ही, बलौदाबाजार प्रकरण की हाईकोर्ट के जस्टिस की देख-रेख में निष्पक्ष जांच कराए जाने का आग्रह किया गया। सतनामी समाज की मंशानुरूप पूर्ण घटनाक्रम की CBI जांच कराए जाने की मांग की गई।

ये खबर भी पढ़ें: डेंगू, मलेरिया, डायरिया, स्वाइन फ्लू का प्रकोप, रोकथाम के लिए दुर्ग के 215 गांव के हैंडपंप का किया क्लोरीनेशन

-यह रहे मौजूद

प्रतिनिधि मंडल में PCC चीफ दीपक बैज, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री डॉ.शिव डहरिया, पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल, विधायक लखेश्वर बघेल, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, खादी ग्रामोद्योग के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष पी.आर. खुंटे, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी, प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री सकलेन कामदार, प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, सेवादल अध्यक्ष अरुण ताम्रकार, रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा, रायपुर मेयर एजाज ढेबर, रायपुर सभापति प्रमोद दुबे व अन्य मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग के युवाओं के लिए ऐसी खास ट्रेनिंग, रहना-खाना फ्री, प्लस ट्रेंड होकर स्टार्ट करिए जॉब और बिजनेस

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117