Big News: रिटेंशन स्कीम को कन्वर्ट करें लाइसेंस में, रिटायर्ड कर्मचारी-अधिकारी का रखें ध्यान, BSP OA ने ED से की बात

Big News Convert Retention Scheme into License, Provide Houses to Former Employees and Officers, BSP OA Discusses with ED 1 (1)
  • बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने बीएसपी प्रबंधन से मांग की है।
  • थर्ड पार्टी द्वारा कब्जा किए गए बड़े मकानों को खाली कराया जाए।
  • वर्तमान कार्यरत कार्मिकों को बेहतर आवास की उपलब्धता को सुनिश्चित करें।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट के आवासों को लेकर चल रहे विवाद का हल निकालने का रास्ता बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने सुझाया है। ओए ने बीएसपी सेवानिवृत्त कार्मिकों के लिए लाइसेंस योजना के विस्तार की मांग की है। रिटेंशन के मकानों को भी इस योजना में शामिल करने की वकालत की है, ताकि राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले बीएसपी के पूर्व कार्मिकों का सम्मान बरकरार रहे।

बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधान) पवन कुमार से चर्चा कर उनसे आग्रह किया है कि वर्तमान में कार्यरत कार्मिकों हेतु आवश्यक मकानों को सुरक्षित रखते हुए शेष मकानों को लाइसेंस योजना में शामिल कर, रिटेंशन में दिए गए आवासों को भी लाईसेंस के तहत आवंटित करने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ किया जाए, जिससे टाउनशिप को सुरक्षित व संरक्षित रखा जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: Amritsar-Kolkata Industrial Corridor: बोकारो स्टील प्लांट देगा इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए 750 एकड़ जमीन, पैसे पर फंसा पेंच

वर्तमान लाईसेंस योजना का विस्तार करते हुए इसकी पात्रता की सीमा को बढ़ाकर रिक्त मकानों तथा रिटेंशन में दिए गए मकानों को लाईसेंस में देने की मांग की, जिससे भिलाई टाउनशिप में होने वाले कब्जे से निजात दिलाई जा सके।

35-40 साल नौकरी के बाद योगदान नहीं भूल सकते

विदित हो कि सेवानिवृत्त कार्मिकों ने संयंत्र की सेवा में अपने 35 से 40 वर्ष लगा दिए एवं संयंत्र के विकास में अपना अहम योगदान दिया है। इनके इस योगदान को देखते हुए रिक्त मकानों पर अवैध कब्जा को रोकने तथा टाउनशिप को अपराध मुक्त रखने हेतु लाइसेंस योजना का विस्तार सभी के लिए हितकारी होगा।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: बीएसपी यूनियन चुनाव में देरी, BAKS ने बिलासपुर हाईकोर्ट में दायर किया मुकदमा

थर्ड पार्टी से मकान खाली कराकर देंगे पूर्व कार्मिकों को

बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने बीएसपी प्रबंधन से यह मांग की है कि थर्ड पार्टी द्वारा कब्जा किए गए बड़े मकानों को खाली कराकर वर्तमान कार्यरत कार्मिकों को बेहतर आवास की उपलब्धता को सुनिश्चित करें।

ज्ञात हो कि थर्ड पार्टी को आवंटित कई मकान वर्षों से पात्रता समाप्त होने के बाद भी इन थर्ड पार्टी आवंटितों के कब्जे में है। इन कब्जों के चलते आज कार्यरत कार्मिक बेहतर मकान के लिए तरस रहे हैं। अतः इन मकानों को शीघ्र ही खाली करवाया जाए।

थर्ड पार्टी आबंटन हेतु नीतियों को संशोधित किया जाए जिससे थर्ड पार्टी आबंटन को सीमित किया जा सके। लंबे समय से थर्ड पार्टी अलाटमेंट के द्वारा दिए बड़े मकानों के आबंटन का पुनरावलोकन किया जाना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant की गैस पाइपलाइन में आग से भारी तबाही, ब्लास्ट फर्नेस के जले उपकरण, प्रोडक्शन ठप, करोड़ों का नुकसान

कर्मचारियों-अधिकारियों को दें पहली प्राथमिकता

अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने कहा-ओए बीएसपी का हमेशा ही प्रयास रहा है कि बेहतर मकानों का आवंटन में सेवारत कर्मचारियों व अधिकारियों को पहली प्राथमिकता मिले एवं दूसरी प्राथमिकता संयंत्र के सेवानिवृत्त कार्मिकों को मिले। इसके पश्चात ही थर्ड पार्टी आबंटन के बारे में विचार किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: इस्को स्टील प्लांट यूनियन चुनाव: मान्यता को लेकर 16 दिसंबर को अहम बैठक

रिटेंशन के मकानों को लाइसेंस योजना में लाना इसलिए जरूरी

एनके बंछोर ने कहा कि ओए-बीएसपी भिलाई को पुनः स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर बनाने हेतु बीएसपी प्रबंधन के प्रयासों में हमेशा सहयोग करने हेतु तत्पर है। उन्होंने आग्रह किया कि खाली पड़े आवासों को तथा रिटेंशन में दिए गए आवासों को लाइसेंस योजना में लाने हेतु लाइसेंस योजना का शीघ्र विस्तारीकरण किया जाना अत्यंत आवश्यक है, जिससे भिलाई टाउनशिप की शांति व सुरक्षा को संरक्षित किया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, कोक ओवन में ठेका श्रमिक झुलसा