कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से बड़ी खबर: ईपीएफओ करेगा आधार-आधारित ओटीपी से कर्मचारियों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिव

Big news from Employees' Provident Fund Organization: EPFO ​​will activate universal account number of employees through Aadhaar-based OTP
यूएएन को सक्रिय करने में फेस-रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण की अत्याधुनिक सुविधा शामिल होगी।
  • श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को आधार-आधारित ओटीपी के माध्यम से कर्मचारियों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिव करने का निर्देश दिया।
  • आधार-आधारित ओटीपी के माध्यम से यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक्टिव करने से नियोक्ताओं व कर्मचारियों को केंद्रीय योजनाओं का लाभ।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Govt) ने मंत्रालयों तथा विभागों को आधार भुगतान ब्रिज के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सब्सिडी/प्रोत्साहन का भुगतान सुनिश्चित करने और शत-प्रतिशत बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश पहले ही जारी किए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ – गुरु घासीदास – तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व

केंद्रीय बजट 2024-25 में घोषित रोजगार आधारित प्रोत्साहन योजना (ईएलआई) से ज्यादा से ज्यादा नियोक्ता और कर्मचारी लाभान्वित हों, यह सुनिश्चित करने के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ को नियोक्ताओं के साथ सक्रिय रूप से काम करने के निर्देश दिए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ – गुरु घासीदास – तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व

इसके साथ ही कर्मचारियों के यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को सक्रिय करने को भी कहा गया है। लोगों तक प्रभावी रूप से अपनी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ईपीएफओ अपने मंडल और क्षेत्रीय कार्यालयों को शामिल करेगा।

ये खबर भी पढ़ें: एनएमडीसी @67: National Mineral Development Corporation का 67वां स्थापना दिवस, ये रहा खास

आधार-आधारित सत्यापन

पहचान दस्तावेज के रूप में आधार का उपयोग करने से सरकारी वितरण प्रक्रिया सरल हो जाती है, पारदर्शिता और दक्षता बढ़ती है और यह भी सुनिश्चित होता है कि लाभार्थियों को उनके अधिकार निर्बाध रूप से मिलते रहें। आधार-आधारित सत्यापन से किसी की पहचान साबित करने के लिए कई दस्तावेज़ प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप: सेक्टर एरिया में 23 नवंबर तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद, जानिए समय

आधार-आधारित ओटीपी

पहले चरण में, नियोक्ताओं को 30 नवंबर 2024 तक वर्तमान वित्त वर्ष में शामिल होने वाले अपने सभी कर्मचारियों के लिए आधार-आधारित ओटीपी के माध्यम से यूएएन एक्टिवेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

ये खबर भी पढ़ें: जीवन प्रमाण पत्र: भारत में 77 लाख को चाहिए पेंशन, दिया जीवित होने का प्रमाण, पढ़िए डिटेल

हाल ही में शामिल हुए कर्मचारियों से इसकी शुरुआत होगी। इसके बाद नियोक्ताओं को अपने साथ काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर EPFO का आया सीधा जवाब

ईपीएफओ की व्यापक ऑनलाइन सेवाओं तक सहज पहुंच

यूएएन एक्टिवेशन कर्मचारियों को ईपीएफओ की व्यापक ऑनलाइन सेवाओं तक सहज पहुंच प्रदान करता है। इसके माध्यम से वे अपने भविष्य निधि (पीएफ) खातों को कुशलतापूर्वक रख सकते हैं, पीएफ पासबुक देख सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं, निकासी, अग्रिम या स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन दावे प्रस्तुत कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर EPFO का आया सीधा जवाब

इसके जरिए कर्मचारी व्यक्तिगत विवरण अपडेट कर सकते हैं और दावों को ट्रैक कर सकते हैं। यह कर्मचारियों को ईपीएफओ सेवाओं तक कहीं से भी और कभी भी आराम से पहुंच की सुविधा प्रदान करता है जिससे ईपीएफओ कार्यालयों में जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: 70 ओवन और हर दिन 93 पुशिंग की सौगात लेकर आई कोक ओवन बैटरी-2

एक्टिवेशन प्रक्रिया आधार-आधारित ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) का उपयोग करके पूरी की जा सकती है। नियोक्ताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके कर्मचारी नीचे दिए गए चरणों का पालन करके यूएएन को सक्रिय करें:

ये खबर भी पढ़ें: 25 लाख रिश्वत लेने पर East Coast Railway Visakhapatnam के DRM को CBI ने किया गिरफ्तार, 87 लाख कैश, 72 लाख के आभूषण बरामद

ईपीएफओ सदस्य पोर्टल पर जाएं।

“इम्पोर्टेंट लिंक” के नीचे “एक्टिवेट यूएएन” लिंक पर क्लिक करें।

यूएएन, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर प्रविष्ट करें।

कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि ईपीएफओ की सभी डिजिटल सेवाओं का लाभ उठाने के लिए उनका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हो।

आधार ओटीपी सत्यापन से सहमत हों।

अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने के लिए “गेट ऑथराइज़ेशन पिन” पर क्लिक करें।

एक्टिवेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए ओटीपी दर्ज करें

सफल एक्टिवेशन के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा।

दूसरे चरण में, आगे जाकर यूएएन को सक्रिय करने में फेस-रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण की अत्याधुनिक सुविधा शामिल होगी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के 3 जीएम, 1 डीजीएम का कार्यक्षेत्र, अमूल्य प्रियदर्शी होंगे नए पीआरओ