राउरकेला स्टील प्लांट के एसएमएस-2 से बड़ी खबर

  • सेल आरएसपी के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में हॉट मेटल लैडल प्री-हीटर का उद्घाटन।  

सूचनाजी न्यूज, राउकेला। सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र (SAIL Rourkela Steel Plant) के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के मिक्सर बे में एक हॉट मेटल लैडल प्री हीटर सफलतापूर्वक चालू किया गया। मुख्‍य महाप्रबंधक (एस.एम.एस.-2) टीपी.शिवशंकर ने 8 मार्च को इस नई सुविधा का उद्घाटन किया।

ये खबर भी पढ़ें :देश के नामचीन स्टील प्लांट के एक्सपर्ट ले गए 65वीं रिफ्रैक्टरी ऑपरेटिंग समिति की बैठक से कामयाबी का मंत्र, BSP ने की मेजबानी

इस अवसर पर अनुभागीय प्रतिनिधि, महा प्रबंधक प्रभारी (मेकानिकल), एमजी.श्रीकांत, महाप्रबंधक प्रभारी (ऑपरेशन), एके.दास, महाप्रबंधक प्रभारी (इलेक्ट्रिकल), पी.प्रणय और एस.एम.एस.-2 और संबंधित विभाग जैसे डिज़ाइन, सिविल इंजीनियरिंग सेवाएं, रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग सेवाएं के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें :  स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ-निर्माणी मजदूर संघ ने महिलाओं को किया सम्मानित

विशेषतः हॉट मेटल लैडल का उपयोग स्टील बनाने की आगे की प्रक्रिया के लिए हॉट मेटल को मिक्सर से एलडी कनवर्टर में स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है। लैडल के जीवनकाल को और बेहतर बनाने के लिए, रिफ्रैक्टरी इंजीनियरिंग सर्विसेज द्वारा ए.एस.सी. (एल्यूमिना सिलिकॉन कार्बाइड कार्बन) ईंट का उपयोग करने की योजना बनाई गई है। लैडल को पहले से गर्म करना एक तकनीकी आवश्यकता है। एके दास ने समारोह के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये खबर भी पढ़ें :देश के नामचीन स्टील प्लांट के एक्सपर्ट ले गए 65वीं रिफ्रैक्टरी ऑपरेटिंग समिति की बैठक से कामयाबी का मंत्र, BSP ने की मेजबानी