Suchnaji

राउरकेला स्टील प्लांट: ट्रेड यूनियन नेताओं संग DIC की महाबैठक, पढ़िए डिटेल

राउरकेला स्टील प्लांट: ट्रेड यूनियन नेताओं संग DIC की महाबैठक, पढ़िए डिटेल

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL, Rourkela Steel Plant) के विभिन्न ट्रेड यूनियनों के नेताओं और प्रतिनिधियों ने राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के निदेशक प्रभारी सह अतिरिक्‍त प्रभार बोकारो स्टील प्लांट अतनु भौमिक के साथ बैठक हुई। विचार-विमर्श करते हुए आश्वासन दिया, ‘हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए राउरकेला इस्पात संयंत्र को हर संभव समर्थन देने के लिए तैयार हैं।’
कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के सम्‍मेलन कक्ष में आयोजित विचार-विमर्श सत्र में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन एवं अतिरिक्त प्रभार परियोजनाएं) तरूण मिश्र ने मुख्‍य महाप्रबंधक (वित्‍त एवं लेखा) एसके.नायक, महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक एवं नगर सेवा) पीके.दास, महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) धीरेन्‍द्र मिश्र, महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक-एच.आर.) पीके.साहु, महाप्रबंधक (वित्‍त एवं लेखा) पी.विजयन एवं प्‍लांट के कई अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकरि‍यों ने भाग लिया।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  बाप रे बाप! महिला दिवस पर महतारी वंदन योजना और मोदी की गारंटी पर महिलाएं क्या-क्या बोल गईं

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इन यूनियन नेताओं की रही मौजूदगी

अध्यक्ष (आरआईकेकेएस-रिक्स) प्रदोष पंडा-महासचिव (रिक्स), एचएस बल-महासचिव (आरएमएस), अक्षय कुमार नायक, उप महासचिव (आरएमएस), खगेश्वर बेहेरा (एसईटीयू), संग्राम सामल, (एसईटीयू) याई साहू, महासचिव (आरएसएम्यू) रमेश चन्द्र सेठी, महासचिव (आरआईकेएस) रमेश साहू, आरडबब्ल्यूयू सत्य प्रिय महंती, महासचिव (एएएस), बीके.तिवारी, महासचिव (एलएमयु), आरसी मल्लिक, आईएलयु संतोष नायक, एसईएआर, एचके बेहुरा, महासचिव  (केआईएसएस), सीआर जेना, आरआईएम्एस, बिकास हलदर और यूनियनों के अन्य सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए।

ये खबर भी पढ़ें :  Bokaro Chapter of Cost Accountants: बजट, ऑडिट असेसमेंट, अप्रत्यक्ष करों में कारण बताओ नोटिस, इंडस्ट्री और AI पर महामंथन

आरएसपी.ने आपके संचयी प्रयासों के आधार पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

संयंत्र के निष्‍पादन को बढ़ाने के प्रयासों को तेज करने के लिए कर्मीसमूह को प्रोत्साहित करते हुए, भौमिक ने कहा, ‘आर.एस.पी. ने आपके संचयी प्रयासों के आधार पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया है।

हालांकि, बढ़ती इनपुट लागत, बाजार अधिशेष और गिरती कीमतों जैसे हमारे नियंत्रण से परे घटकों के प्रभावों से निपटने के लिए, हमें बढ़ी हुई लागत प्रभावी उत्पादन पर विशेष ध्यान देने के साथ परिचालन दक्षता को और बढ़ाने के लिए अपने प्रयासों को बढ़ाने की आवश्यकता है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL News: कर्मचारियों-ठेका मजदूरों के बीच पहुंचे CGM-GM संग कई अफसर, हड़ताल की आई बात

उन्होंने ब्रेकडाउन को रोकने और उपकरणों के डाउन टाइम को कम करने पर भी जोर दिया ताकि संयंत्र अच्छे से बेहतर और उसके बाद सर्वश्रेष्ठ स्तर पर पहुँच सके।

शीर्ष प्रबंधन के समर्थन का आश्वासन दिया

भौमिक ने मुद्दों को कम करने और प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए विभाग के किसी भी प्रयास में शीर्ष प्रबंधन के समर्थन का आश्वासन दिया।
तरुण मिश्र ने यूनिट की परिचालन दक्षता बढ़ाने से लेकर आउटसोर्स कर्मचारियों के कौशल स्तर को बढ़ाने तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP के GM डॉ. एआर सोनटके अब होंगे नेशनल फायर सर्विस कॉलेज नागपुर के कार्यपालक निदेशक व प्रोफेसर

इस अवसर पर बोलते हुए एसके नायक ने आरएसपी के लाभ में बढ़ोत्तरी लेन के लिए तीन सूत्री रणनीति, अर्थात प्रक्रिया अनुकूलन, व्यय नियंत्रण और राजस्व सृजन पर जोर दिया।

इससे पहले पी.विजयन ने पिछले वित्तीय वर्ष में संयंत्र के भौतिक प्रदर्शन के साथ-साथ चालू वित्तीय वर्ष से संबंधित लक्ष्यों और उपलब्धियों पर एक प्रस्तुति दी।

ये खबर भी पढ़ें :  भिलाई स्टील प्लांट: प्लेट मिल की महिला कार्मिक भी मनवा रहीं प्रतिभा का लोहा

विचार-विमर्श सत्र का आयोजन

विभिन्न ट्रेड यूनियनों के नेताओं और प्रतिनिधियों ने इस तरह के विचार-विमर्श सत्र का आयोजन कर सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने के लिए निदेशक प्रभारी को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि इससे आर.एस.पी. के बेहतर और उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि सभी के संयुक्त प्रयास से आर.एस.पी. हर चुनौती पर काबू पा लेगी।

पी.के.दास ने सभा का स्वागत किया जबकि धीरेंद्र मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पी.के.साहू द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ-निर्माणी मजदूर संघ ने महिलाओं को किया सम्मानित