Big News : SAIL कर्मियों को हॉस्पिटल से रेफरल के दौरान दूसरे शहरों में मिले गेस्ट हाउस, कम फीस में बच्चों को DPS Bhilai में मिले एडमिशन

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के युवा कर्मचारियों ने बीते दिनों केन्द्रीय इस्पात मंत्री एचडी.कुमारस्वामी (Union Steel Minister HD Kumaraswamy) से मुलाकात की। इस दौरान युवा कर्मियों ने केन्द्रीय मंत्री से मांग करते हुए कहा कि इलाज के दौरान जब उन्हें या उनके परिजनों को बेहतर इलाज के लिए रिफर किया जाता है तो मरीज के स्वजनों को गेस्ट हाउस की सुविधा मिलनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : भिलाई में चला बुलडोजर, प्रशासन का बड़ा एक्शन, देखिए कहां हुई कार्रवाई

साथ ही BSP के स्कूल बंद होने से यहां के कर्मचारियों के बच्चों को दूसरे स्कूलों में दाखिल करवाना पड़ता है। ऐसे में मांग की गई कि DPS भिलाई का संचालन BSP की देख-रेख में ही होता है, ऐसे में BSP कर्मियों के बच्चों को DPS स्कूल में एडमिशन मिलना चाहिए। इससे पूर्व में संचालित BSP स्कूलों में न्यूनतम दर में दाखिले की प्रक्रिया बरकरार रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: हिंदी दिवस पर कल्याण कॉलेज में बड़ा कार्यक्रम, विद्यार्थी, शोधार्थी, प्राध्यापक, प्राचार्य, उप प्राचार्य और विभागाध्यक्षों ने बांधा समा

भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के युवा कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात की। दुर्ग के सांसद (MP) विजय बघेल, दुर्ग ग्रामीण के विधायक (MLA) ललित चन्द्राकर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के भिलाई जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण वर्मा के नेतृत्व में स्टील मिनिस्टर एच.डी.कुमारस्वामी से मिलकर इन मांगों को रखा गया। टाउनशिप में स्थित आवास से संबंधित युवा कर्मियों को आ रही परेशानियों से भी उन्हें अवगत कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें: केन्द्रीय कैबिनेट ने दी ‘मिशन मौसम’ को मंजूरी, जानें क्या है

टाउनशिप में उत्कृष्ट नागरिक सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ ही साथ BSP के कर्मियों और उनके आश्रितों को हॉस्पिटल से रेफरल केस में अन्य शहरों में SAIL का गेस्ट हाउस मुहैया करवाने और पेशेंट के परिजनों के रुकने के लिए उत्तम वैकल्पिक बंदोबस्त करने की मांग की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Breaking: माइंस में कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

साथ ही युवा कर्मचारियों के बच्चों के लिए मौजूदा समय में BSP के कई स्कूल बंद होने से परेशानी होती है। इसलिए उस DPS भिलाई में न्यूनतम दर में प्रवेश देने की मांग की गई जिसका संचालन BSP द्वारा किया जाता हैं। उक्त मांगों को लेकर बीएसपी के शिक्षा बजट में प्रावधान करने की मांग की गई हैं।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो न्यूज : मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम को इंटरनेशनल लेवल पर करें तैयार, पीटर थंगराज की प्रतिमा लगाने BAKS की मांग