
बीएसपी के यूनिवर्सल रेलमिल के कर्मचारी के गेट पास पर घुसा था प्लांट में।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट में चोरी की वारदात अक्सर अंजाम दी जाती है। चोर कभी धराते हैं और कभी फरार हो जाते हैं। लेकिन, इस बार जाल में एक पार्षद फंस गया। खुद को रिसाली का पार्षद बताने वाले 37 वर्षीय परमेश्वर कुमार को सीआइएसएफ ने धर-दबोचा। टाटा नैनो कार में रात 11 बजे 220 किलो कॉपर केबिल चोरी कर लेकर बाहर जा रहे थे, तभी गेट पर चेकिंग के दौरान दबोच लिए गए। काफी पूछताछ के बाद सीआइएसएफ ने भट्ठी थाने के सुपुर्द कर दिया है।
गुरुवार रात 11 बजे आरोपित परमेश्वर को पकड़ा गया। शुक्रवार दोपहर में इसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई। बता दें कि मेन गेट पर टाटा नैनो में स्क्रैप 220 किलो कॉपर केबिल बरामद किया गया है। आरोपित युवक ने खुद को पार्षद बताया।
रिसाली के वार्ड 33 के भाजपा पार्षद परमेश्वर कुमार के पास से गेट पास बरामद हुआ है। गेट पास पर यूनिवर्सल रेल मिल-यूआरएम के कर्मचारी संजय कुमार का नाम लिखा है। संजय कुमार का गेट पास इसके पास कहां से आया, यह जांच का विषय है।
पूछताछ में बताया कि संजय का गेट पास उसे गिरा हुआ मिला था। गेट पास पर संजय की फोटो उससे काफी मिलती-जुलती है। इसलिए वह आसानी से नैनो कार लेकर अंदर घुस गया था। जहां दो-तीन लोगों ने कॉपर का केबिल गाड़ी में रख दिया। वह कौन लोग है, इसके बारे में उसने कोई जानकारी साझा नहीं की।
वहीं, रिसाली के लोगों ने बताया कि परमेश्वर निर्दलीय चुनाव जीता था। बाद में कांग्रेस में शामिल हो गया था। भाजपा की सरकार आते ही वह भाजपा में शामिल हो गया।
22 मार्च 2025 को बीजेपी विधायक Arjun Lalit Chandrakar ने अपने एक्स हैंडल @LalitBJPDurg पर लिखा था-वार्ड क्रमांक 33 MIC सदस्य श्री परमेश्वर कुमार (पिंटू) जी और वार्ड क्रमांक 20 MIC सदस्य श्री चंद्रप्रकाश निगम जी शामिल रहे। वहीं रिसाली मंडल से वार्ड क्रमांक 03 पार्षद श्रीमती सारिका प्रेम साहू जी ने भी भाजपा में प्रवेश किया।