पांडेयजी के लिए रिंकिया के पापा ने किया रोड शो

  • प्रेमप्रकाश ही भिलाई के विकास के एकमात्र विकल्प: मनोज तिवारी

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भाजपा सांसद और फिल्म स्टार मनोज तिवारी किसी पहचान के मोहताज नहीं है। भोजपुरी गाना-रिंकिया के पापा आपने जरूर सुना होगा। यह गाना गाने वाले मनोज तिवारी पांडेयजी के लिए भिलाई की गलियों में लोगों से वोट मांगने पहुंचे। रोड शो किया और समर्थकों ने सेल्फी ली। उत्तर भारतीय मतदाताओं में काफी चर्चित मनोज तिवारी ने लोगों से कहा-भिलाई क विकास के एकमात्र विकल्प प्रेम प्रकाश पांडेय ही हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  भाजपा सरकार बनने पर पटरी पर आएगी कानून व्यवस्था-प्रेम प्रकाश पाण्डेय

मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय (BJP Candidate Prem Prakash Pandey) के पक्ष में प्रचार करने खुर्सीपार पहुंचे। इस दौरान रोड शो के माध्यम से उन्होंने खुर्सीपार क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का दौरा करते हुए जनता से भिलाई में विकास का कमल खिलाने और प्रेमप्रकाश पाण्डेय को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भिलाई में अगर अपराध को खत्म करना है तो प्रेमप्रकाश पाण्डेय को जिताकर लाना जरूरी है।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में 32 लाख का कॉपर क्वायल चोरी, निशाने पर CISF-Police

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को स्व. अटल जी ने छत्तीसगढ़ को बनाया है। पूर्व में भाजपा सरकार ने इसका विकास किया, लेकिन पिछले पांच सालों में कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ की दुर्दशा कर दी। लेकिन अब मोदी जी ने गारंटी दी है और अब भाजपा ही फिर से राज्य को संवारेगी।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में PM मोदी, कांग्रेस पर हमलावर, कहा जब-जब इनकी सरकार आई, आतंकवाद और नक्सलवाद लाई

सांसद मनोज तिवारी ने अपने रोड शो के दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय के पक्ष में प्रचार करते हुए “प्रेमप्रकाश ही भिलाई का विकास करेंगे” गीत उनको समर्पित किया।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास, कर्मा माता, शहीद वीर नारायण सिंह और कबीर की लगेगी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्तियां, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से इतनी होगी ऊंचाई

रोड शो के दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि प्रेमप्रकाश पाण्डेय ही भिलाई के विकास के लिए एकमात्र विकल्प हैं। कांग्रेस राज में हमारा यह प्यारा भिलाई 5 साल पीछे चला गया है। उन्होंने आमजनता से अपील करते हुए कहा कि आप सभी भाजपा को जिताएं और भ्रष्टाचारी लोगों को हटाएं।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के ये दिग्गज डॉ.रमन सिंह, मो.अकबर और गिरीश देवांगन खुद के लिए नहीं डाल पाए एक भी वोट जानें बड़ी वजह

रोड शो के समापन के अवसर पर शास्त्री मार्केट में उन्होंने सभी लोगों को अपने अंदाज में लोकतंत्र के त्योहार और दीपावली एवं छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि लोगों का स्नेह और उत्साह इस बात का सबूत है कि भाजपा आ रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी को भिलाई को नशामुक्त, अपराधमुक्त बनाना है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: बुलेट पर बैलेट के जीत की कहानी, आजाद भारत में पहली बार 126 गावों में मतदान, मनी दीपावली

ताकि अब और कोई मलकीत हमसे दूर न हो…

प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने खुर्सीपार में आयोजित बैठक में महिलाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही महिलाओं को 500 रूपए गैस सिलेंडर प्रदान किए जाएंगे और मातृ वंदना योजना के तहत सलाना 12 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Assembly Election 2023: पहले फेज में 71.11 वोटिंग, बढ़ सकता है आंकड़ा, देखिए बस्तर और दुर्ग संभाग  का ब्यौरा

उन्होंने कहा कि आप सभी अन्य लोगों को भी इस योजना की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि आप सभी को अपने मत का सही उपयोग करना है ताकि भिलाई में किसी और मलकीत की हत्या न हो। आपका निर्णय ही तय करेगा कि भिलाई का आने वाला कल भय होगा या भयमुक्त होगा।

ये खबर भी पढ़ें :  एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड ब्लॉक कैसे करें: ATM Card, Debit Card Block kaise karen