Suchnaji

BJP: प्रेम प्रकाश पांडेय का टिकट लगभग तय, वैशालीनगर से ब्रजेश बिचपुरिया,अजय भसीन, संगीता केतन शाह, भोजराज, मदन सेन, रिकेश, महेश वर्मा दावेदार

BJP: प्रेम प्रकाश पांडेय का टिकट लगभग तय, वैशालीनगर से ब्रजेश बिचपुरिया,अजय भसीन, संगीता केतन शाह, भोजराज, मदन सेन, रिकेश, महेश वर्मा दावेदार
  • भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने भिलाई में कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रेम प्रकाश पांडेय को भिलाईनगर से विधायक बनाने का दम भरा था।

अज़मत अली, भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) की कवायद काफी तेज हो गई है। साल के अंत तक चुनाव (Election) होना है। बीजेपी (BJP) की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है। दूसरी लिस्ट का इंतजार किया जा रहा है। दुर्ग जिले की पाटन सीट पर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के खिलाफ सांसद विजय बघेल को प्रत्याशी बनाया गया है। जिले की 5 अन्य सीटों पर दावेदारों के नाम भी बढ़ते जा रहे हैं।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Chief Minister Bhupesh Baghel Birthday: युवाओं को बीपीओ का तोहफा, 500 को मिलेगा रोजगार, 100 को थमाया जॉब लेटर

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

पिछले दिनों भाजपा (BJP) के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल (Ajay Jamwal) ने भिलाई (Bhilai) में कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रेम प्रकाश पांडेय को भिलाईनगर से विधायक बनाने के लिए दम भर गए हैं। इस आधार पर भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रेम प्रकाश पांडेय (Prem Prakash Pandey) को भिलाईनगर से टिकट मिलना लगभग तय है, सिर्फ आधिकारिक घोषणा बाकी है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Accident: ट्रक के नीचे आने वाला था कर्मचारी, बाइक से जंप कर बचाई जान, पैर फ्रैक्चर

संगठन ने अगर, कुछ बदलाव किया तो वैशालीनगर (Vaishali Nagar) से टिकट मिल सकता है। फिलहाल, इसकी उम्मीद कम ही है। यही वजह है कि प्रेम प्रकाश पांडेय ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। शहर भर में प्रचार अभियान नजर आने लगा है। अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा जनता के बीच रखा जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में एक और बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग, 20 दिन तक कलाकारों का जमावड़ा

भाजपा संगठन में पैठ रखने वालों के मुताबिक वैशालीनगर सीट पर भिलाई अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया, उद्यमी संगीता केतन शाह, चैंबर ऑफ कॉमर्स से अजय भसीन, नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, संघ से पदाधिकारी मदन सेन, पार्षद रिकेश सेन, पार्षद और जिला उपाध्यक्ष महेश वर्मा प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें : अमरकंटक एक्सप्रेस 4 दिन तक कैंसिल, इंदौर और छिंदवाड़ा की ट्रेन भी नहीं चलेगी 28 अगस्त तक

बता दें कि वैशालीनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार विद्यारत्न भसीन ही बनते रहे हैं। विद्यारत्न भसीन के निधन के बाद अब किसी नए चेहरे पर पार्टी दांव लगाने जा रही है। वह चेहरा कौन होगा, इसकी आधिकारिक घोषणा होनी है। संगीता केतन शाह आर्थिक रूप से काफी मजबूत हैं, इसलिए उनकी दावेदारी को भी कोई कम नहीं आक रहा है। एक नाम और शारदा गुप्ता का भी काफी चर्चा में है। सुपेला संडे बाजार को हटाने और शराब दुकान हटवाने के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं। भाजपा में गहरी पैठ और पकड़ रखने की वजह शारदा गुप्ता भी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। सांसद विजय बघेल के करीबी और गुप्ता समाज के पिछले 15 सालों से अधयक्ष भी हैं। इस आधार पर टिकट के लिए कोई गुल भी खिला सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : CM भूपेश बघेल के करीबियों के घर पर ED का छापा, कांग्रेसियों ने ईडी को भिलाई में घेरा, नारेबाजी जारी, देखिए वीडियो , मुख्यमंत्री ने पीएम-गृहमंत्री पर कटाक्ष करते किया ट्वीट