– भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में सम्मान समारोह
– अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत मातृशक्ति का किया सम्मान
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात मजदूर संघ द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों में कार्यरत महिला कर्मचारी एवं अधिकारियों को सम्मानित किया गया। भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा महिलाओं का सम्मान कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।
कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर सिंह, महामंत्री चन्ना केशवलू, उपाध्यक्ष सन्नी एप्पन, शारदा गुप्ता, हरी शंकर चतुर्वेदी, ग्रिटिल बी पाल, काकोली दत्ता, अर्चना लाल, ई मनोज ने सेक्टर 9 अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर, स्टाफ नर्स एवं अन्य महिला कर्मचारियों को सम्मान स्वरूप पेन एवं चाकलेट भेट कर सम्मानित किया।
चन्ना केशवलू ने कहा कि अच्छे समाज की कल्पना बिना महिलाओं के नहीं की जा सकती है। महिला ही प्रथम गुरु एवं मार्गदर्शक होती है। बिना महिलाओं के समाज की कल्पना नहीं हो सकती, सभी को भिलाई इस्पात मज़दूर संघ की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
टाउनशिप एवं शिक्षा विभाग में नागराजू, मारूति बल, कोक ओवन में दिल्ली राव, जोगेंद्र कुमार, राकेश उपाध्याय, होत्री प्रभाकर वर्मा, घनश्याम साहू, रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल में वशिष्ठ वर्मा, जगजीत सिंह, भागीरथी चंद्राकर, राजीव सिंह, सुरेन्द्र गजभिये, एसएमएस 2 मे भूपेंद्र बंजारे, अनिल गजभिये, आरके सिंह, वेंकट राव, एसएमएस 3 में मृगेन्द्र कुमार, केआर सिंह और सदस्य, एमएण्डयू में शारदा गुप्ता, वेंकट रमैया, संदीप कुमार पाण्डेय, आरके सोनी, अखिलेश उपाध्याय, अनिल सिंह, प्लाट गैरेज में संतोष सिंह एवं सदस्य, ब्लास्ट फर्नेस में उमेश मिश्रा, पूरन साहू, प्रकाश अग्रवाल, राकेश मिश्रा, विभाष सिन्हा, प्रमोद राय, प्रोजेक्ट एवं इस्पात भावन में सुरेन्द्र चौहान, कैलाश सिंह, वेंकट रमैया, संदीप पाण्डेय, बीआरएम में दीनानाथ जैसवार, अमित सिंह, रवि चौधरी, एसपी 2 में गंगा राम चौबे, मनीष गुप्ता और अन्य सदस्य, प्लेट मिल में संजय प्रताप सिंह, चन्द्रकांत पटेल एवं साथी, पावर प्लांट में अरविंद सिंह, रूद्र मूर्ति, डब्ल्यूएमडी विभाग में संजय कुमार साकुरे, कैलाश द्विवेदी, इन्स्ट्रुमेंटेशन में सुदीप सेन गुप्ता, EMD में रामकुमार साहू, धर्मांराव और सदस्यों ने महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया।
यूनियन के सदस्यों द्वारा पूरे संयंत्र में लगभग एक हजार महिला कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल पर जाकर सम्मानित किया गया है।