Suchnaji

Chhattisgarh Election News: भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू और PCC चीफ दीपक बैज सहित ये दिग्गज लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Chhattisgarh Election News: भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू और PCC चीफ दीपक बैज सहित ये दिग्गज लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
  • लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी तय कर लिए है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। कुछ दिन के अंतराल में छत्तीसगढ़ सहित देश भर में लोकसभा के चुनाव होने हैं। इसके लिए प्रमुख राजनैतिक दलों द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा छत्तीसगढ़ में मौजूद सभी 11 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है।
दूसरी ओर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC–कांग्रेस) द्वारा भी मैदान फतह करने दमखम दिखाया जा रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों के नामों पर तेजी से मंथन किया जा रहा है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : BIG NEWS: भिलाई स्टील प्लांट को मिली 65वीं रिफ्रैक्टरी संचालन समिति बैठक की मेजबानी

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

सूत्रों की मानें तो राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री (Ex CM) भूपेश बघेल तो दुर्ग से लोकसभा सीट से प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और बस्तर से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (CG PCC) के चीफ दीपक बैज को चुनावी मैदान में उतारने की चर्चा है। सूत्रों की मानें तो इनके नामों पर सात मार्च को मुहर लग सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : BIG NEWS: भिलाई स्टील प्लांट को मिली 65वीं रिफ्रैक्टरी संचालन समिति बैठक की मेजबानी

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी तय कर लिए है। सीट्स के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है। सात मार्च को प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगने की चर्चा है। सूत्रों की मानें तो पूर्व सीएम भूपेश बघेल को भी कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशी बनाया हैं। उन्हें राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से चुनावी रण में उतारा जाएगा। जबकि दुर्ग से पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और बस्तर से PCC चीफ दीपक बैज को कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township में हादसा, हाइड्रोलिक सिस्टम फेल, बिजली के पोल से टकराया हाइवा, सेक्टर 5 में अंधेरा

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीट्स पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। राजनांदगांव क्षेत्र से BJP ने वर्तमान सांसद संतोष पाण्डेय को प्रत्याशी बनाया गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व ईडी वर्क्स बीएमके बाजपेयी ने अब कही बड़ी बात, पढ़िए डिटेल

कांग्रेस इनके सामने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मैदान में उतारने की योजना बना रही है। जबकि दुर्ग से BJP प्रत्याशी और वर्तमान सांसद विजय बघेल के सामने कांग्रेस से पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को चुनावी रण में उतारने की तैयारी की जा रही है। तो वहीं बस्तर से BJP प्रत्याशी महेश कश्यप के खिलाफ PCC चीफ दीपक बैज को उम्मीदवार बनाए जाने की बातें कही जा रही है।

देश में BJP के चार सौ पार और प्रदेश में सभी 11 सीट जीतने के लक्ष्य के साथ चला जा रहा है। सत्ता पक्ष के इस लक्ष्य को टार्गेट करते हुए कांग्रेस भी चुनौती दे रही है।

ये खबर भी पढ़ें : बीएसपी का एक्शन: टाउनशिप की सड़कों पर जहां कब्जेदार लगाते हैं ठेला, वहीं, खुदाई शुरू

BJP लक्ष्य-11 को चुनौती दे रही कांग्रेस

गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव में BJP ने 11 में से नौ सीट पर जीत हासिल की थी। मगर इस बार प्रदेश में BJP “मिशन-11” के लक्ष्य पर चल रही हैं। यानी पार्टी सभी सीटें जीतने का प्रयास कर रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL कर्मचारियों को हर महीने 1 हजार से ज्यादा का नुकसान, Bhilai BMS 6 को घेरेगी बोरिया गेट

लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि BJP के इस टार्गेट को कांग्रेस कई लोकसभा क्षेत्रों में चुनौती दे रही हैं। बीते साल छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था, मगर प्रदेश की कई सीट ऐसी भी है जहां कांग्रेस का दबदबा कायम रहा।

ये खबर भी पढ़ें : 53वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस: Bhilai Steel Plant ने दोहराया सुरक्षा का मंत्र, लगी गब्बर की पाठशाला, सबने खाई कसम